Nepal Coup Lucky Bisht Viral Video: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद Gen-Z ने जबरदस्त आंदोलन किया, जो कि हिंसक हो गया. इस हिंसा में कई लोगों की मौत भी हो गई है. Gen-Z के आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया. इस वक्त वहां पर अंतरिम सरकार बनाने की कवायद जारी है. 

नेपाल में फैली अशांति के दौरान एक पूर्व रॉ एजेंट लकी बिष्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिन्होंने आज से करीब ठीक एक महीने पहले ही नेपाल में तख्तापलट की भविष्यवाणी कर दी थी. चलिए जानें कि उन्होंने क्या कहा था. 

एक महीने पहले की थी भविष्यवाणी

वायरल क्लिप में लकी बिष्ट इंटरव्यू लेने वाले से कहते नजर आते हैं, ‘आज 12 तारीख है, इसे नोट कर लीजिए. कुछ ही दिनों में नेपाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आएगी कि वहां की सरकार गिरने वाली है.  ये सुनने में भले चौंकाने वाला लगे, लेकिन सोचिएगा कि लकी बिष्ट क्या बोलकर गया है. लेकिन आप इसे नोट करके रख लीजिए कि 10-15 दिन बाद फिर यह खबर आएगी नेपाल की सरकार फिर से गिर गई है, जो दो महीने पहले बनी थी. कौन है इसके पीछे? 

अब जब नेपाल में Gen-Z का आंदोलन हिंसक हो उठा और प्रधानमंत्री के.पी. ओली के साथ कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया, तो सोशल मीडिया पर लकी बिष्ट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

कौन हैं लकी बिष्ट?

लकी बिष्ट खुद को पूर्व एनएसजी कमांडो और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का हिस्सा बताते हैं. उनका दावा है कि महज 16 साल की उम्र में उन्होंने खुफिया एजेंसी से जुड़कर काम किया. उन पर हत्या का आरोप भी लगा था, लेकिन सबूतों के अभाव में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया. उत्तराखंड के हलद्वानी निवासी लकी बिष्ट अब फिल्मों की दुनिया से जुड़े हैं और बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम कर रहे हैं. 

हालांकि, यह अब भी साफ नहीं है कि यह लकी बिष्ट का महज अनुमान था या फिर खुफिया जानकारी पर आधारित कोई बयान.

यह भी पढ़ें: नेपाल में हिंदू नहीं सबसे तेजी से बढ़ रहा यह धर्म, कुछ साल में बौद्ध धर्म को भी छोड़ देगा पीछे