जब प्यार और मोहब्बत की कहानी असली जिंदगी में सामने आती है तो लोगों की धड़कनें रुक जाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भरे मंडप में लड़की की शादी चल रही है और अचानक वहां उसका आशिक पहुंच जाता है. इस आशिक ने किसी फिल्मी सीन की तरह लड़की को अपने साथ ले लिया और सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि उसने महबूबा की मांग में सिंदूर भी भर दिया. लड़की रोते-रोते अपने आशिक के गले लगकर वहां से जाने लगी, ऐसा लग रहा था जैसे वह लंबे समय से इसी पल का इंतजार कर रही हो.

भरी महफिल से अपनी मोहब्बत को खींच ले गया आशिक

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आशिक ने अपनी मेहबूबा को कसकर पकड़ा हुआ है और वो उसे अपने साथ ले जा जाता दिखाई दे रहा है.लड़की जोर जोर से रो रही है मानों कई दिनों से इसी पल का इंतजार वो कर रही थी. आस पास मेहमानों की भीड़ लगी हुई है लेकिन इन प्रेमी परिंदों को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है वो तो केवल अपनी ही धुन में चले जा रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि ये कोई फिल्मी सीन नहीं है बल्कि असली मोहब्बत का जुनून है. वीडियो में लड़की की मांग भरकर ले जाते शख्स की आंखों में लोगों को चुनौती देने की ज्वाला भड़क ही है मानों बस इंतजार में है कि कोई बीच में आए और उसे सबक ही सिखा दे.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप

यूजर्स हुए हैरान, तो कुछ ने लिए मजे

वीडियो को flix.indian नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ने दिल के साथ साथ लड़ाई भी जीत ली. एक और यूजर ने लिखा...बेवकूफी है, कुछ दिनों बाद समझ आएगा और फिर पैर पकड़ रोएगी मां बाप के. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कितने फोकट लोग हैं, इस काम के अलावा और कुछ नहीं बचा अब.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक