सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है. कभी कोई वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है तो कभी कोई क्लिप हंसी का कारण बन जाती है. ऐसे ही कई वीडियो हाल के दिनों में वायरल हुए हैं जिनमें कभी इंसानियत की झलक देखने को मिली है तो कभी अनोखे इमोशन्स का संगम. इस बीच नेपाल से एक अनोखा और दिलचस्प वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में नेपाल में हुए प्रदर्शनों के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए. खास बात यह रही कि दोनों पति-पत्नी निकले. वीडियो देखकर आप भी हंस देंगे.
भीड़ में प्रदर्शन कर रही महिला का पुलिस में तैनात पति से हो गया सामना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नेपाल में प्रदर्शनकारियों का हुजूम सड़कों पर खड़ा है. पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी पुलिस बल के सामने जाकर खड़ी हो जाती है. उसकी नजर सामने खड़े एक पुलिसकर्मी पर पड़ती है और तभी उसका चेहरा खिल उठता है. अचानक वह जोर से हंस पड़ती है. कैमरे में यह पल कैद हो जाता है.
सामने खड़ा पुलिसकर्मी भी हेलमेट और शील्ड के साथ वहां मौजूद होता है लेकिन वह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता. बाद में पता चलता है कि महिला और पुलिसकर्मी असल में पति-पत्नी हैं. पत्नी प्रदर्शन में हिस्सा लेने आई थी जबकि पति ड्यूटी पर तैनात था. दोनों की आमने-सामने मुलाकात जैसे ही हुई, माहौल तनावपूर्ण से हल्का-फुल्का हो गया. वहां मौजूद लोग भी यह देख हैरान रह गए और कुछ ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स ने ले लिए दोनों के मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जब प्रदर्शन में भी बीवी से मुलाकात हो जाए तो हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह कपल वाकई रियल-लाइफ रोमांटिक फिल्म का सीन लगता है. वहीं किसी ने मजाक में लिखा कि यहां तो पुलिस भी लव स्टोरी लिख रही है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल