Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर शहर में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि बाइक पर सवार दो लोगों ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

चेन छीनकर मौके से फरार हुए बाइक सवार

वीडियो में देखा गया है कि महिला दिन के समय एक गली से गुजर रही थी, तभी अचानक बाइक पर दो लोग आए और पीछे बैठे हुए शख्स ने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद महिला गली में गिर जाती है. एक अन्य महिला उनको  उठाती हैं. फिर दोनों मिलकर बाइक सवार का पीछा करने लगते हैं, लेकिन तब तक बाइक सवार भाग गए होते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों लोगों ने अपना चेहरा कपड़े और हेलमेट से छुपाया हुआ था.

हादसे पर लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं आई

हादसे का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. दिनदहाड़े ऐसे हादसे की खबर सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए है. लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.  अभी यह पता नहीं चला है कि इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है या नहीं. ये कोई पहली घटना नहीं है, ऐसी तमाम दिन दहाड़े चोरी की वारदात की खबर सामने आती रहती है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस को जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.