Trending Girl Video: चोरों को अक्सर आपने बड़ी-बड़ी चीज़ें चुराने की कोशिश करते देखा होगा. रास्ते में भी इन चोरों को किसी का पर्स, चेन, मोबाइल आदि छीनते आपने देखा होगा, लेकिन सड़क से पौधे चुराना कोई आम बात नहीं है. इस वीडियो में एक स्कूटी सवार महिला को सड़क से पौधे चोरी करते देखा गया है, लेकिन आगे जो होता है उसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे.


इंस्टाग्राम रील में स्कूटी पर सवार एक महिला एक दुकान का सामने ड्राइव करती हुई जाती है जिसमें कुछ सजावटी पौधे सड़क पर रखे हुए दिखाई देते हैं. महिला कुछ सोचती है और एक सेकंड के लिए रुक जाती है, लेकिन फिर पौधे को चुराने के लिए अपनी स्कूटी लेकर आगे मुड़ती है. महिला जैसे ही स्कूटी का हैंडल छोड़कर पौधा चुराने के लिए नीचे झुकती है वैसे ही कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.


पहले आप वीडियो देखिए:






महिला को मिले किए की सज़ा


देखा आपने कैसे इस महिला को अपने कर्मों की तुरंत सजा मिल जाती है. महिला जैसे ही पौधा लेने के लिए नीचे झुकती है वैसे ही उसकी स्कूटी बेकाबू होकर आगे भाग जाती है. वीडियो देखकर लगता है कि महिला बाद में स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई होगी या फिर किसी हादसे का शिकार हो गई होगी.


वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज 'घंटा' पर साझा किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती हर घंटे बढ़ ही रही है. यूजर्स को ये मजेदार वीडियो (Funny Video) खूब हंसा रहा है और इस पर इनके ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "चोरी करना पाप है, दीदी इसीलिए गिर गई.." एक दूसरे यूजर ने महिला को "पॉट चोर" कहकर संबोधित किया है.


ये भी पढ़ें:


कुत्ते की जोरदार हेयरस्टाइल का Video हुआ वायरल, देखकर मुस्कुरा देंगे आप


Viral Video: मोची ने पक्षियों को खिलाया भरपेट खाना, दिल छू लेने वाला वीडियो देखिए