Trending Mochi Birds Video: ऑनलाइन ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें बेजुबान जानवरों और पक्षियों की देखभाल करते लोगों को देखा जा सकता है. इंसानियत से भरपूर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक मोची (Cobbler) का वायरल हो रहा है जो पक्षियों को खाना खिला रहा है.


वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक मोची सड़क किनारे चादर बिछाकर अपनी दुकान लगाकर बैठा दिखाई देता है. उसकी दुकान के बगल में कई पक्षी लाइन में खड़े दिखाई देते हैं. तभी ये मोची दानों का एक बड़ा पैकेट (Grain Packet) निकालता है और उनके खाने के लिए आगे रख देता है. उसके ऐसा करते ही ये सभी पक्षी आकर दाना चुगने लगते हैं.


वीडियो देखिए:


 






वीडियो देखकर प्रतीत होता है कि जैसे ये इस आदमी का रोज का काम है तभी ये पक्षी इसकी दुकान के पास आकर दाना खाने का इंतजार करते रहते हैं. सड़क के किनारे कई पक्षियों को खाना खिला रहे इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.


वीडियो को मिले मिलियन व्यूज


वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर मोहम्मद उमर हुसैन द्वारा साझा किया गया है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो से कई सबक भी सीखे जा सकते हैं. पहला सबका तो ये है कि कोई भी इंसानियत का काम करने के लिए पैसों से अमीर होना जरूरी नहीं होता है बल्कि अमीर दिल से होना जरूरी होता है.


ये भी पढ़ें:


Zoo से भागा चिम्पांजी, साइकिल का लालच देकर लाया गया वापस, देखिए ये मजेदार Video


Viral Video: चुपके से घर में घुसा भालू, केक और स्विमिंग पूल का जमकर लिया मजा