Wild Dog Attack Video Viral: जब जानवर गुस्से में हों, तो उनसे कभी-भी पंगा लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. क्योंकि कई बार यह कोशिश बहुत भारी पड़ जाती है. हालांकि कुछ लोगों को जानवरों से बेवजह उलझने में बहुत मजा आता है और कई बार ऐसा करके वो अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार देते हैं. बहुत से लोगों को यह लगता है कि कुत्ते खूंखार नहीं होते. हालांकि यह बात हर कुत्ते पर लागू नहीं होती. कुछ कुत्ते जब गुस्से में आते हैं तो सामने खड़े अपने मालिक पर भी हमला बोल सकते हैं. जब पालतू कुत्ते इस कदर खतरनाक रूप ले सकते हैं तो सोचिए जंगली कुत्ते क्या हाल करेंगे? जंगली कुत्ते तो और ज्यादा खूंखार होते हैं, यह जानते हुए भी एक महिला ने उससे पंगा लेने की बड़ी गुस्ताखी कर दी है.


दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जंगली कुत्ते को पालतू समझना महिला को भारी पड़ गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली कुत्ता काफी गुस्से है और लगातार भौंके जा रहा है. यह देखकर भी एक महिला उसके पास चली गई और कहने लगी कि "शांत हो जाओ वरना मैं तुम्हें शांत कर दूंगी". ऐसा कहते ही महिला ने अपनी उंगली जंगली कुत्ते के मुंह में दे दी. महिला को लगा कि कुत्ता उसे कुछ नहीं करेगा. हालांकि पहले से भड़के हुए जंगली कुत्ते ने झपट्टा मारकर महिला की उंगली अपने दांत में दबा ली.



बुरी तरह कटी उंगली


कुत्ते ने महिला की उंगली पर इस कदर काट लिया कि तुरंत खून निकलने लगा. उंगली का ऊपर सिरा बुरी तरह कट गया था. महिला वीडियो में जोर-जोर रोती भी नजर आ रही है. घटना के बाद महिला ने सबसे पहले जाकर अपने हाथों को धोया और फिर पट्टी बांधी. इस वीडियो को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि किसी भी जानवर का सब्र आजमाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और ना ही उनके रवैये को हल्के में लेने की कोशिश करनी चाहिए. क्योंकि जब वो गुस्से में आते हैं तो जान भी खतरे में डाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें: जिम में एक्सरसाइज करते-करते 'स्टंट' का चढ़ा बुखार, भुगतना पड़ गया खौफनाक अंजाम, दिल दहला देगा ये Video