Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बू निवासी पुसन राम 60 वर्ष को हाथियों के झुंड ने पटक कर मार डाला. दरअसल, पुसन राम शनिवार को शाम चार बजे महुआ की डोरी चुनने जंगल के तरफ गए थे. इसके बाद वो देर रात तक वापस घर नहीं आए तो परिजनों को किसी हादसे की आशंका होने लगी. वहीं रविवार को परिजन जंगल की तरफ खोजबीन करने निकले तो जंगल में एक शव मिला, जिसकी पहचान पुसन राम के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों ने पुसन राम को मार डाला है. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, तो वनपाल सिकंदर राम ने घटना स्थल का मुयायना कर घटना की पुष्टि कर बताया कि पुसन को जंगली हाथियों ने ही मारा गया है.


वन विभाग ने तत्काल परिजनों को मुआवजा के रूप में चालीस हजार रुपये दिया. साथ ही बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत और मुवावजा दिया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जंगल में न जाएं जंगल के किनारे बसे गांव में सोलर लाइट लगाने की भी बात कही. वहीं हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. बता दें कि, कि हाथियों का झुंड हेरहंज बालूमाथ चंदवा के जंगल में लगातार विचरण कर रहे हैं. हाथियों का शिकार लगातार आम आदमी हो रहे हैं, साथ ही फसलों को नुकसान हो रहा है. 


लातेहर में लगातार बढ़ रहा हाथियों का आतंक


बता दें कि, हाथियों ने कई घरों को तहस नहस कर घर में रखे अनाज को खा जा रहे हैं, पर हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया है. वन विभाग के लोग ग्रामीण इलाके में जाकर सिर्फ आश्वासन देकर लौट जाते हैं पर उसमें कोई पहल नहीं किया जाता है. इससे पहले लातेहर में ही हाथियों के झुंड ने तीन साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल कर मार डाला था.




ये भी पढे़ं- Lok Sabha Elections: '2024 के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP', पूर्व CM बोले- 'विपक्षी हाथ मिला लें तब भी एकता संभव नहीं'