Viral Video: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग अपना काम आसान करने के लिए हर चीज में देसी जुगाड़ लगा देते हैं. देसी जुगाड़ लगाकर लोग कठिन से कठिन काम को भी आसान बना देते हैं. इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें स्पैम कॉल से बचने के लिए देसी जुगाड़ किया गया है.


हर रोज बैंक, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग, इंश्योरेंस, लोन के संबंधित कई स्पैम कॉल्स आते रहते हैं. कई बार तो ये ऐसे कॉल्स लगातार आते रहते हैं, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं. इससे बचने के लिए एक महिला ने जो देसी जुगाड़ किया है वो देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.


देखिए महिला का देसी जुगाड़


कई बार किसी जरूरी काम में व्यस्त रहने के दौरान इस तरह के स्पैम कॉल्स आ जाते हैं, जिससे काफी परेशानी होती है. इतना ही नहीं कई बार तो इस तरह के कॉल से फ्रॉड भी हुए हैं. इस वीडियो में महिला स्पैम कॉल्स से बचने का जो ट्रिक अपना रही है उसे देखकर आप भी इसे ट्राई करना चाहेंगे.






इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला के फोन पर स्पैम कॉल आता है. जिसके बाद यह महिला पहले तो उस कॉल को रिसीव करती है फिर उसके बाद फोन को एक छोटे पतीले से ढक देती है. इसके बाद वह महिला चम्मच लेकर उस पतीले को जोर-जोर से बचाने लगती है. ऐसा करने से फोन में इतनी तेज आवाज जाती है कि दूसरे साइड से बात कर रहे शख्स के कान झनझना गए होंगे.


यूजर्स कर रहे कमेंट


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं ढ़ेरों यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने का देसी टेक्निक'. वहीं अधिकतर यूजर्स ने इस वीडियो पर फनी रिएक्शन दिया है.


ये भी पढ़ें:  जर्मनी के पहाड़ों पर नजर आया Wolf Man, घूमने गए लोगों से हुई भिड़ंत, खबर पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे