Saiyami Kher Video: सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. जहां गदर में तारा सिंह का हैंडपंप लोगों को देखने को मिला था वहीं इस बार उन्होंने हथौड़े के साथ वापसी की है. सनी देओल की तरह अब एक्ट्रेस सैयामी खेर ने भी हैंडपंप उखाड़ दिया है. सैयामी ने दो नहीं बल्कि एक हाथ से हैंडपंप उखाड़ा है. जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सैयामी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.


सैयामी खेर फिल्म घूमर में नजर आईं हैं. फिल्म में सैयामी इंडियन क्रिकेटर प्लेयर बनी हैं. वह एक हाथ से बॉलिंग करती नजर आई हैं. इस वीडियो में वह इंडियन जर्सी में नजर आ रही हैं.


सैयामी ने उखाड़ा हैंडपंप
वीडियो में सैयामी आती हैं और एक हाथ से हैंडपंप उखाड़कर फेंक देती हैं. उसके बाद वह कहती हैं लड़कियां भी हिंदुस्तान को जिता सकती हैं. इसके बाद घूमर का गाना बजने लगता है. सैयामी वीडियो में अपनी फिल्म घूमर का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए सैयामी ने लिखा- थैंकयू सनी देओल सर, लड़कियां भी हिंदुस्तान को जिता सकती हैं.



फैंस ने किए कमेंट
सैयामी के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अशरफ अली भी चिल्ला देते लगे हाथ. वगीं दूसरे ने लिखा-इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ देखने जरुर जाएं. एक ने लिखा- सनी पाजी का फीमेल वर्जन. ढाई किलो का हाथ.


घूमर की बात करें तो सैयामी खेर के साथ अभिषेक बच्चन और अंगद बेदी लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को क्रिटिक और लोगों ने पसंद किया है हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.


गदर 2 की बात करें तो ये फिल्म 430 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. क्रिटिक के साथ लोगों के सिर पर भी तारा सिंह का जादू चढ़ा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Bharti Singh Pregnancy: इंतजार हुआ खत्म... भारती सिंह के घर आया नन्हा मेहमान, इमोशनल हुई कॉमेडियन ने फैंस को बताया गोले के भाई का नाम