जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो काफी हैरान करने वाले होते हैं तो कुछ वीडियो काफी हैरतअंगेज भी होते हैं. इन वीडियो में कई बार ऐसे फनी वीडियो भी सामने आते हैं जो कि लोगों का काफी मनोरंजन भी करते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक पांडा का प्यारा वीडियो देखने को मिला है.


इसमें कोई शक नहीं है कि पांडा जानवरों के जगत में सबसे आलसी प्राणियों में से एक हैं. हालांकि पांडा दिखने में काफी प्यारे और क्यूट होते हैं लेकिन असल में वो काफी खतरनाक भी होते हैं. पांडा कई बार लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. हालांकि एक वीडियो में पांडा की हरकत लोगों को काफी प्यारी लग रही है.






दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पांडा चैन की नींद सो रहा होता है. तभी एक महिला वहां आती है और पांडा को जगाती है. महिला जूकीपर है और पांडा को खाना देने के लिए वहां आती है. महिला के हाथ में गाजर है और इसी गाजर की मदद से महिला पांडा की पीठ दबाकर उसे जगाती है.


महिला के जगाने पर पांडा आलस दिखाता है और ठीक से नहीं जागता है लेकिन जूकीपर के जरिए दी गई गाजर पांडा जरूर अपने हाथ में ले लेता है और उसे खाने भी लगता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Viral Video: हिरण ने दी ट्रैफिक नियमों की सीख, इंसान भी कई बार कर देते हैं दरकिनार
Viral Video: गर्मी से निजात पाने के लिए डॉगी ने लगाया ऐसा दिमाग, वायरल हो गया वीडियो