इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक ऑटो चालक ने पहले नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे बहला-फुसलाकर मुंबई (Mumbai) ले गया. वहां उसने उसके साथ कई बार रेप किया. मुंबई ले जाने के लिए आरोपी ने छात्रा को मायानगरी के बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

बहला फुसलाकर ले गया था मुंबईचंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि राहुल सोनी नामक युवक नाबालिग लड़की से दोस्ती कर उसे बहला-फुसलाकर मुंबई ले गया. जहां आरोपी ने उसके साथ कई बार रेप किया. नाबालिग जैसे-तैसे इंदौर पहुंची. उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. वहीं उसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई.

Watch: आजम खान बोले- मेरी जान को है खतरा, पता नहीं मेरा सफर कहां का...

पीड़िता ने शिकायत में क्या कहाचंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि पीड़िता द्वारा शिकायत की गई थी कि उसका दोस्त जो कि लोडिंग ऑटो चलाता है उसे मायानगरी मुंबई के सपने दिखाकर बहला-फुसलाकर मुंबई ले गया था. जहां उसके उसके साथ कई बार उसने रेप किया. लड़की की शिकायत के आधार पर आरोपी राहुल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ रेप की धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

MP Crime News: सिंगरौली में मामूली विवाद पर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस ने कही ये बात