Trending Husband Wife Story: सोशल मीडिया पर असल जिंदगी से जुड़े कई फोटो, वीडियो और खबरें वायरल होती रहती हैं. इनमें से कुछ किस्से सीधा दिल को छू जाते हैं. एक ऐसी ही रियल लाइफ स्टोरी को ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए बताया है कि कैसे 98 डायलिसिस सेशन के बाद, पति की जान बचाने के लिए उनकी पत्नी ने अपनी किडनी डोनेट (Kidney Donation) की है.
लियो (Leo) नाम के ट्विटर यूजर ने बताया कि उनके पिता का सप्ताह में तीन बार डायलिसिस सेशन चल रहा था और इसके लिए उसकी मां, सेशन खत्म होने के लिए पांच से छह घंटे से अधिक समय तक इंतजार करती थीं. ट्वीट में आगे लियो ने बताया, "तब मां ने उन्हें बचाने के लिए अपनी किडनी डोनेट कर दी और अब वे दोनों इस दुख से बाहर आ गए हैं. मुझे इससे बेहतर प्रेम कहानी नहीं पता."
ट्वीट देखिए:
ट्वीट अपने देखा कि लियो ने सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए केरल के कोच्चि में डॉक्टरों को भी धन्यवाद दिया. इस ट्रांसप्लांट के बाद लियो के माता-पिता कोच्चि अस्पताल में किडनी के सबसे ज्यादा उम्रदराज वाले डोनर और रिसीवर बन गए हैं.
ऑर्गन डोनेशन है जरूरी..
उसी ट्विटर थ्रेड में लियो ने ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला और कहा, "पांच लाख से अधिक लोग किडनी ट्रांसप्लांट होने का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही @kamaldshah, nephroplus की टीम, @kidney_warriors को भारत में किडनी के मरीजों के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए सलाम. हमारे परिवार के इस दौर से गुजरने के बाद इसके लिए बेहतर सराहना करें. अंगदान के लिए हमें और जागरूकता की जरूरत है. 500,000 से अधिक लोग एक की प्रतीक्षा कर रहे हैं,"
ये भी पढ़ें: