Latest Trending News: सोशल मीडिया पर दो दिन से चींटी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, यह तस्वीर लिथुआनियाई फोटोग्राफर ने क्लिक की है जो एक चींटी के चेहरे की है. इस तस्वीर ने निकॉन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता है. वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र यूजीनिजस कवलियाउस्कस  (Eugenijus Kavaliauskas) ने 2022 Nikon Small World Photomicrography प्रतियोगिता में अपनी यही तस्वीर पेश की थी, जो माइक्रोस्कोप फोटोग्राफी की कला का दर्शाती है. फोटो में चींटी का वह रूप नजर आ रहा है जो इंसान की आंखें कभी नहीं देख सकती हैं.


"इमेज ऑफ डिस्टिंक्शन" के रूप में सम्मानित हुई तस्वीर


कवलियाउस्कस की यह तस्वीर इस प्रतियोगिता में 57 चयनित "इमेजेस ऑफ डिस्टिंक्शन" में से एक थी. चींटी के चेहरे की तस्वीर, एक माइक्रोस्कोप के तहत पांच बार बढ़ाकर ली गई थी. बाद में इस तस्वीर को "इमेज ऑफ डिस्टिंक्शन" के रूप में सम्मानित किया गया.


क्या है तस्वीर में


इस तस्वीर में आपको दो लाल आंखें नजर आएंगी. आंखों के बगल से 2 नकीली चीजें बाहर निकली दिखेंगी. कई बार देखने के बाद भी आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह चींटी का चेहरा है. यह देखने में काफी डरावना चेहरा लगता है, मानो कोई राक्षस हो. एक यूजर ने चींटी की इस क्लोज-अप तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "यह एक हॉरर फिल्म की तस्वीर जैसी लग रही है. अगर आप एक बार देखेंगे तो पूरी रात आप इसके बारे में सोचेंगे." इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. तस्वीर डराने वाली है, यही वजह है कि यह काफी वायरल हो रही है.


पहले नंबर पर यह तस्वीर


वहीं इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पहले नंबर पर मेडागास्कर के भ्रूण के हाथ वाली तस्वीर रही. यह तस्वीर को जिनेवा विश्वविद्यालय के फोटोग्राफर ग्रिगोरी टिमिन ने क्लिक की थी. बता दें कि यह प्रतियोगिता निकॉन करीब 48 साल से आयोजित कर रहा है. कंपनी ने 2022 प्रतियोगिता में लगभग 1,300 एंट्री प्राप्त कीं थीं और पिछले सप्ताह उसने विजेताओं की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें


क्या हुआ जब अभिषेक बच्चन की एक्स करिश्मा से हुआ ऐश्वर्या का सामना, वायरल हो रही है ये तस्वीर