Trending Video: ऑनलाइन यूजर्स को छोटे बच्चों के वीडियो सबसे ज्यादा लुभाते हैं. इन वीडियो में इनकी चंचलता, शरारतें और टैलेंट यूजर्स का न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि इनका दिल भी छू लेती हैं. ऐसा ही एक वीडियो छोटी बच्ची का वायरल हुआ है जो बड़े क्यूट अंदाज में अपनी दिक्कतें डॉक्टर से शेयर करती दिखाई दे रही है. बच्चों को जब स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होती है और डॉक्टर के पास उन्हें ले जाया जाता है, तब माता-पिता को ही उनकी सारी दिक्कतें डॉक्टर को बतानी पड़ती हैं. हालांकि, इस वीडियो में बीमार बच्ची खुद से अपनी परेशानी डॉक्टर को फटाफट बता देती है.

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस एक दिलचस्प वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तीन साल की बच्ची डॉक्टर को बताती है कि उसे सर्दी हुई है और ठंड के कारण उसने खिचड़ी खाई, लेकिन उल्टी हो गई. इस पर डॉक्टर उससे आगे पूछती हैं कि क्या अब ठीक होने के लिए दवा चाहिए तो वो जवाब देती है हां. इस पर डॉक्टर फिर पूछती हैं कि क्या तुम इससे ठीक हो जाओगी तो बच्ची बोलती है हां मैं ठीक हो जाऊंगी.

वीडियो देखिए:

वीडियो आया यूजर्स को पसंद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक छोटी बच्ची बड़े मजे से डॉक्टर को अपने लक्षण बता रही है. इस वीडियो को @hanayaandmom नाम की आईडी वाले एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपलोड किया है. तीन साल की बच्ची को अपने लक्षण डॉक्टर को बताता देख नेटिज़न्स हैरान रह गए हैं. वो इस बच्ची की स्मार्टनेस के कायल हो गए हैं और इस वीडियो को काफी रोचक बताया है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से आठ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लगभग 66 हजार से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.

ये भी पढ़ें: डॉग के आगे फेल हुआ बच्चे का स्वैग, Video देखकर हंसी नहीं रुकेगी