Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं. कॉलेज के एक टैलेंट शो में स्टेज पर लाल घाघरा-चोली पहने एक लड़की जोरों-शोरों से डांस कर रही थी. म्यूजिक की धुन पर उसके मूव्स देखकर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी. लेकिन जैसे ही उसने डांस करते-करते एक फ्लिप मूव किया, वैसे ही अचानक उसका घाघरा ढीला होकर खुलने लगा. यह पल इतना चौंकाने वाला था कि वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
डांस करते हुए खुल गया लड़की का घाघरा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की डांस परफॉर्मेंस के दौरान पूरे जोश में है. उसकी ऊर्जा और एक्सप्रेशन दर्शकों को बांधे रखते हैं. लेकिन जब घाघरा अचानक खुलता है तो एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वो शायद परफॉर्मेंस रोक देगी. मगर इसके उलट, लड़की ने बेहद समझदारी और हिम्मत दिखाते हुए घाघरे को तुरंत संभाला और अपना स्टेप पूरा किया. उसने बिना किसी घबराहट के डांस जारी रखा जिससे वहां मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं.
मौके को संभाला और नहीं मानी हार
हालांकि लड़की ने जिस तरह हिम्मत दिखाई, वो काबिल-ए-तारीफ है. उसने तुरंत अपना घाघरा थाम लिया और बिना डरे डांस जारी रखा. यही वजह है कि अब ये वीडियो वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया पर हर कोई इस लड़की की तारीफ कर रहा है.ये पहली बार नहीं है जब स्टेज पर किसी डांसर या परफॉर्मर के साथ कॉस्ट्यूम हादसा हुआ हो. पहले भी बॉलीवुड और रियलिटी शो में ऐसे कई पल देखे गए हैं जब कलाकारों को अचानक आई मुश्किलों से जूझना पड़ा.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स ने भी की तारीफ
वीडियो को nikk.trolls नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या जोर मारा है बहन तूने, गजब का डांस है. एक और यूजर ने लिखा...कोई बात नहीं बच्चे होता है, खूब तरक्की करो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जिस तरह से सिचुएशन को संभाला है वो काबिले तारीफ है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल