सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया है. प्रयागराज का एक युवक लड़की बनने की चाह में इस कदर पागल हो गया कि उसने ऐसा कदम उठा लिया, जिसके बारे में सोचकर भी लोगों की रूह कांप जाए. दरअसल, 14 साल की उम्र से ही उस युवक को लगता था कि उसका जन्म गलत शरीर में हुआ है. 14 साल की उम्र से ही उसके दिमाग में ये ख्याल बैठ गया था कि वो असल में लड़की है और उसे वैसा ही जीवन जीना चाहिए. बताया जा रहा है कि पीड़ित यूपीएससी की तैयारी कर रहा है.

Continues below advertisement

लड़की बनने की चाहत में शख्स ने काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने लड़की बनने की चाह में नेस्थेसिया लगाकर खुद का ही प्राइवेट पार्ट काट डाला. पीड़ित ने मीडिया को बताया कि  जब वह 14 साल का था तब से ही उसे लड़कियों वाले गुण अपने में दिखते थे. जिसके बाद उसनें एक शख्स की सलाह पर ये दर्दनाक कदम उठा लिया. हालांकि अब युवक खतरे से बाहर है लेकिन उसका काफी खून बह गया है.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां

Continues below advertisement

दर्द से लगा तड़पने, यूजर्स ने भी दे दी नसीहत

शख्स का कहना है कि जब तक इंजेक्शन का असर रहा तब तक उसे कुछ खास दर्द नहीं हुआ और वो शांत था. लेकिन जैसे ही इंजेक्शन का असर खत्म हुआ दर्द बहुत बढ़ गया और खून बह गया. जिसके बाद उसने आसपास वालों से मदद मांगी जिसके बाद उसे शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोशल मीडिया पर अब ये मामला काफी वायरल हो रहा है. जिसे लेकर यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई इतनी हिम्मत लाते कहां से हो. एक और यूजर ने लिखा...इस मूर्ख इंसान को यूपीएससी कौन पढ़ा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई डॉक्टर से ही करवा लेता.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल