स्कूल शब्द जब कानों में पड़ता है तो पिछली कई सारी यादें दिल और दिमाग में घूम जाती है. स्कूल के दिनो में कई सारी मस्ती की होती है. उन मस्तीयों झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो जो मन को गुदगुदा जाती हैं.आजकल सोशल मीडिया पर स्कूल से जुड़े मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहे है. इन वीडियो में छात्रों को क्लास में अजीबो-गरीब हरकतें करते देखा जा सकता है. स्कूल से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


इस वीडियो की चर्चा करें तो इस वीडियो  को देखने वाले की अपने आप ही हंसी छूट जाती है. इस वीडियो में क्लास रुम में टीचर पढ़ा रही हैं. सभी छात्र-छात्राओं का ध्यान ब्लैक बोर्ड की ओर है, लेकिन आखरी की बेंच पर बैठी दो छात्राएं कुछ करती नज़र आ रही हैं. जिसे देखकर यूजर्स की हंसी तो छूट ही पड़ी , बल्कि उनको अपने स्कूल के टाइम के किस्से  उनकी  नज़रों के सामने गुज़र गए. 






वीडियो में दो लड़कियां क्लास रुम की पीछे बेंच पर बैठकर टीचर से छुपकर लंच करती हुई नज़र आ रही हैं. उन लड़कियों के अंदाज को देखकर किसी की भी हंसी छूट सकती है. क्लास का ये मजेदार  वीडियो  किसी छात्रा ने कैमरे में कैद कर लिया. क्लास की उन लड़कियों के कारनामें से इस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.


यह वीडियो इंस्टाग्रम पर ghantaa नाम के पेज भी अपलोड किया गया है. इस वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में भी मजेदार कमेंट किए जा रहे हैं, जिसको पढ़ कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. यूजर्स कमेंट के माध्यम से अपने-अपने स्कूल के दिनों के मजेदार किस्से भी शेयर कर रहे हैं.  इस फनी वीडियो को देखिए और आनंद लीजिए.


यह भी पढ़ें:
Viral Video: कुत्ते और बंदर ने दुकान से चिप्स का पैकेट चुराने के लिए किया कुछ ऐसा, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: बच्चे ने किचन में किया ऐसा कमाल, वायरल हुआ वीडियो