सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जो लोगों का काफी मनोरंजन करते हैं. इनमें कुछ वीडियो काफी मजेदार और फनी भी होते हैं तो कुछ वीडियो हमारी कल्पना से परे होते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एक कुत्ते और बंदर की दोस्ती देखी जा सकती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिलेगा कि एक बंदर एक दुकान से चिप्स का पैकेट चुराने की कोशिश करता है. हालांकि इस दौरान एक कुत्ता भी उसकी मदद करता है. दरअसल, बंदर कुत्ते पर चढ़कर एक दुकान से चिप्स का पैकेट चुराने की कोशिश करता है.

देखें वीडियो---

वहीं बंदर एक बार चिप्स के पैकेट को मुंह से भी पकड़ लेता है लेकिन बंदर चिप्स के पैकेट को फाड़ नहीं पाता है. बंदर के जरिए चिप्स के पैकेट को मुंह से पकड़ लिया जाता है लेकिन बंदर कुत्ते के ऊपर से अपना बैलेंस खो बैठता है और कुत्ते की पीठ से गिर जाता है.

कुत्ते की पीठ से गिरने के बाद बंदर वापस कुत्ते की पीठ पर आ जाता है और उसे पकड़कर लेट जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं लोगों को ये वीडियो काफी फनी नजर आ रहा है. लोग लगातार इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Viral Video: डैम पर चढ़ रहा था शख्स, अचानक से फिसलकर गिरा नीचे, केस भी हुआ दर्जViral Video: नाव में लगी आग, सात लोगों की मौत, हादसे का वीडियो वायरल