सोशल मीडिया मनोरंजन का ऐसा साधन है जो आपको हंसाता भी है और रुलाता भी है. लेकिन कई सारे वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में एक सेल्स मैन मूसलाधार बारिश के बीच खड़ा होकर अपनी ड्यूटी निभाता नजर आ रहा है. सिर पर हेलमेट लगाए और पूरी तरह से भीगा यह शख्स बारिश की परवाह किए बिना कैमरे पर कहता है कि “हम वाटरप्रूफ हैं गाइज, हम गीले नहीं होते.” उसकी यह बातें और अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

Continues below advertisement

बारिश में सेल्समैन ने रोया अपना दुखड़ा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश इतनी तेज है कि सड़क पर खड़े रहना भी मुश्किल हो रहा है. पानी लगातार गिर रहा है और चारों तरफ बस बूंदों की आवाज सुनाई दे रही है. इस बीच हेलमेट पहने एक सेल्स मैन सड़क किनारे खड़ा होकर खुद का वीडियो बनाता है. वह हंसते हुए कहता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम गीले नहीं होंगे. हम तो वाटरप्रूफ हैं. इसी दौरान वह तंज कसते हुए कहता है कि काम पूरा करके ही रहेंगे, सर काम हो जाएगा. कंपनी को यहां तक लेकर आएंगे भले ही हमारी नाक तक पानी क्यों न भर जाए.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह शख्स तो कंपनी का असली ब्रांड एंबेसडर है. कोई भी मुसीबत उसे रोक नहीं सकती. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यही है असली भारतीय सेल्स मैन, जिसके लिए ड्यूटी सबसे ऊपर होती है. कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इस इंसान को सच में वाटरप्रूफ अवार्ड मिलना चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह वीडियो आज की कॉरपोरेट कल्चर की सच्चाई भी दिखा रहा है जहां काम के लिए किसी भी हद तक जाना पड़ता है. वीडियो को arghadas768 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां