प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है. पीएम का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. इस साल पीएम मोदी अपना 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक छोटे से गरीब परिवार से लेकर देश के सर्वोच्च पद तक के उनके सफर ने उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया है. पीएम मोदी ने बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचकर परिवार की मदद की और 1972 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने. बाद में वह गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर भारत के प्रधानमंत्री बने. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें लेकर कई चीज भी सोशल मीडिया पर सर्च की जा रही है. इस बीच पीएम का वह खास सूट जो दुनिया में सबसे महंगा बिका था. उसकी चर्चा भी तेज हो गई है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि पीएम मोदी का कौन सा सूट दुनिया में सबसे महंगा बिका था और उसका बराक ओबामा से क्या कनेक्शन है.
दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला पीएम मोदी का सूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोनोग्रामेड सूट दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला सूट है. पीएम के इस सूट का नाम 2016 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. दरअसल 2015 में पीएम के सूट की नीलामी की गई थी. नीलामी में पीएम मोदी के मोनोग्रामेड सूट को सूरत के हीरा व्यापारी लालजीभाई तुलसीभाई पटेल ने 4 करोड़ 31 लाख 31 हजार 311 रुपये में खरीदा था. इतना महंगा नीलाम होने के बाद इस सूट का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. पीएम मोदी के सूट पर उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी कढ़ाई करके लिखा गया है. वहीं इस सूट को बनाने की लागत 10 लाख रुपये आई थी और नीलामी की बेस प्राइज 11 लाख रुपये रखी गई थी. यह सूट धर्मेंद्र डायमंड कंपनी के रिसेप्शन पर कांच के केबिन में सुरक्षित रखा गया है.
पीएम के सूट से बराक ओबामा का कनेक्शन
पीएम मोदी ने मोनोग्रामेड वाला यह सूट जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान पहना था. पीएम ने यह सूट पहनकर हैदराबाद हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की थी. वहीं इस सूट ने न केवल फैशन की दुनिया में जगह बनाई बल्कि राजनीति और ऐतिहासिक महत्व भी पाया था.
सूट पर विवाद और चर्चाएं
दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाले पीएम मोदी के सूट ने जितनी चर्चाएं बटोरी उतना ही यह विवादों में भी रहा. पीएम को यह सूट बिजनेसमैन रमेश विराणी ने अपने बेटे की शादी के लिए गिफ्ट किया था. वहीं इस सूट को लेकर विपक्ष ने पीएम की समय-समय पर कई आलोचनाएं भी की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम के यह सूट को पहनने पर मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहकर निशान साधा था. वहीं पीएम के सूट की नीलामी से आने वाली रकम का इस्तेमाल गंगा सफाई अभियान के लिए किया गया था.
ये भी पढ़ें: Cheapest Liquor Nepal Or India: नेपाल या भारत कहां मिलती है सबसे सस्ती शराब, जानें दोनों देश में दाम में कितना अंतर?