Inspiration for Clean India: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो किसी हाइवे का बताया जा रहा है. भारी बारिश के कारण हाइवे के किनारे पानी भर गया था. इसी बीच एक शख्स बाइक से वहां पहुंचता है. वह अपनी बाइक साइड में खड़ी करता है और हाइवे के किनारे बनी नाली को साफ करने लगता है.

शख्स ने बिना समय गंवाए नाली से हटाया कचरा

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि नाली में कचरा और मिट्टी फंसी हुई थी जिसकी वजह से पानी का बहाव रुक गया था. शख्स ने बिना समय गंवाए नाली से कचरा हटाया, जिससे जमा हुआ पानी तेजी से बहने लगा और सड़क पर भरे पानी की समस्या कम हो गई.

यह दृश्य देखकर वहां मौजूद एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और लोग इस अनजान शख्स की खूब तारीफ करने लगे. कई यूजर्स ने लिखा कि जब जिम्मेदार विभाग और प्रशासन समय पर काम नहीं करते, तब ऐसे आम लोग आगे बढ़कर समाज की मदद करते हैं. किसी ने उसे "असली हीरो" कहा तो किसी ने "स्वच्छ भारत अभियान का सच्चा ब्रांड एंबेसडर" बताया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस हाइवे का है और इसमें नजर आ रहा शख्स कौन है. लेकिन उसकी पहल ने यह साबित कर दिया कि अगर हर व्यक्ति थोड़ी-सी जिम्मेदारी ले तो समाज की कई बड़ी समस्याएं आसानी से हल हो सकती हैं.

लोगों का कहना है कि यह सिर्फ प्रशासन का काम नहीं है बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास सफाई और व्यवस्था का ध्यान रखे. यह शख्स बिना किसी दिखावे या पहचान की चाहत के समाज को एक बड़ी सीख दे गया.