एनटीपीसी दादरी की सीएसआर एक पहल ने क्षेत्र के युवाओं के जीवन में नई रोशनी भर दी है. छह माह के आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) में प्रशिक्षण प्राप्त 27 प्रतिभागियों को सौ फीसदी प्लेसमेंट मिला है. सभी युवाओं को नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी जेबीजे टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड से नियुक्ति पत्र और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. इनमें तीन छात्राएँ भी शामिल थी, जिन्होंने अपनी उपलब्धि से समाज और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया.

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 फरवरी 2025 से शुरू हुआ था. एनटीपीसी दादरी ने समीपवर्ती परियोजना प्रभावित गांवों के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में शामिल किया और उन्हें छह माह के लिए सीआईपीईटी लखनऊ भेजा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन ऑपरेटर के रूप में तकनीकी एवं व्यावहारिक शिक्षा दी गई. इस पहल ने युवाओं के करियर को नई दिशा दी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया.

यूपी में पद नहीं, फिर भी पूरा भौकाल! मंत्री पुत्र के लिए प्रोटोकॉल लेटर ने मचाया हड़कंप

21 अगस्त 2025 को एनटीपीसी दादरी के प्रशासनिक भवन में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक अजोयेंदु दास और महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम ने प्रमाणपत्र और नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर उप-महाप्रबंधक श्वेता, कार्यपालक विजय कुमार, सीआईपीईटी लखनऊ से डी.के. गुप्ता (सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-एसजी) और विशाल अवस्थी (इंस्ट्रक्टर, स्किल डेवलपमेंट) भी मौजूद रहे. प्रमाणपत्र और नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे गर्व और उत्साह से खिल उठे. इस सफलता ने उनके परिवारों को भी गौरवान्वित किया और आसपास के युवाओं के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया.