जहां बर्फ गिरने पर लोग अपने घर के अंदर दुबक जाते हैं. वहीं ऐसे हालात में अक्सर आईटीबीपी के जवान हमेशा अपने बनाये मिथक को तोड़ते नजर आ जाते हैं. कभी तो आईटीबीपी के जवान बर्फ में वॉलीबॉल खेलते दिखाई देते हैं तो कभी वह 17500 फीट की ऊंचाई पर पुशअप्स करते दिखाई दे जाते हैं.  ऐसे ही एक वीडियो में आईटीबीपी के जवान कबड्डी खेलते नजर आ रहे है. 


आईटीबीपी ने इस बार ऐसा ही 52 सेकेंड का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्वविटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में जवान हिमालय की चोटियों में कबड्डी खेलते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुये उन्होंने लिखा की जोश से भरे हुये हमारे जवान बर्फ में खेल रहे हैं.






साढ़े 17 हजार की फीट पर लगाये थे पुशअप्स


जनवरी के आखिरी हफ्ते में भी आईटीबीपी ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में 55 वर्षीय कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने एक बार में 65 पुशअप्स किये थे.  हैरानी की बात तो ये थी की आईटीबीपी के इस कमांडेंट ने यह कारनामा 17500 फीट की ऊंचाई पर किया था.


कड़ी ट्रेनिंग के लिए जाने जाते हैं ITBP जवान


बता दें, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गठन सन 1962 में हुआ था. आईटीबीपी के जवानों को सीमा के अलावा नक्सल विरोधी अभियानों समेत अन्य ऑपरेशन में तैनात किया जाता रहा है. आईटीबीपी देश का अग्रणी अर्धसैनिक बल है. इस बल के जवान अपनी कड़ी ट्रेनिंग और व्यावसायिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं.


साथ ही किसी भी हालात और चुनौती का मुकाबला करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं. साल भर हिमालय की गोद में बर्फ से ढंकी अग्रिम चौकियों पर रहकर देश की सेवा करना इनका मूल कर्तव्य है, इसलिए इनको ‘हिमवीर’ के नाम भी जाना जाता है.


जम्मू-कश्मीर: CRPF जवान की हत्या करने वाले आतंकी का कबूलनामा, 'लश्कर कमांडर के निर्देश पर दिया था घटना को अंजाम'


The Kashmir Files: जम्मू-कश्मीर कोर्ट ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के इस सीन पर लगाई रोक, जानें- किसने की थी शिकायत और क्या है पूरा मामला