सोशल मीडिया और दुनिया भर की खबरों में इन दिनों क्रोएशिया के एक फ्रीडाइवर का नाम खूब सुर्खियों में है. इस शख्स का नाम है विटोमिर मारिचिक. इन्होंने वो काम कर दिखाया जो आम इंसान सोच भी नहीं सकता. मारिचिक ने 3 मीटर गहरे पूल में पूरे 29 मिनट और 3 सेकंड तक सांस रोके रखी, इस दौरान उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया और पिछले रिकॉर्ड को करीब 5 मिनट से तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ लोगों के होश उड़ गए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें खुद मारिचिक अपना अनुभव बताते दिखाई दे रहे हैं.

Continues below advertisement

खास ट्रेनिंग और एक्सरसाइज से 29 मिनट तक रोक ली सांस

हम और आप आमतौर पर कुछ सेकंड या ज्यादा से ज्यादा 1-2 मिनट तक ही सांस रोक सकते हैं. लेकिन 1-2 मिनट भी बहुत होते हैं और फेफड़ों का दम घुटने लगता है. लेकिन फ्रीडाइवर ऐसे लोग होते हैं जो खास ट्रेनिंग करके पानी के अंदर बहुत देर तक सांस रोक सकते हैं. इसके लिए वे खास तरह की सांस लेने की एक्सरसाइज़ करते हैं, ध्यान लगाते हैं और शरीर को इस स्थिति के लिए तैयार करते हैं.

Continues below advertisement

20 मिनट तक सब ठीक था, उसके बाद उखड़ने लगी सांसे लेकिन नहीं मानी हार

मारिचिक ने बताया कि 20 मिनट तक तो यह काम बहुत मुश्किल लगा. उनके डायाफ्राम (सांस की मांसपेशी) सिकुड़ने लगे और शरीर बार-बार उन्हें सांस लेने के लिए मजबूर कर रहा था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. धीरे-धीरे उनका मन शांत हो गया और वे आखिरकार 29 मिनट तक पानी के अंदर बिना सांस लिए रह गए. मारिचिक ने यह रिकॉर्ड 14 जून को बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड एक और क्रोएशियाई फ्रीडाइवर बुदिमिर सोबात के नाम था, जिन्होंने 2021 में यह कारनामा किया था. अब मारिचिक ने दुनिया को दिखा दिया कि मेहनत, ट्रेनिंग और हिम्मत से इंसान असंभव लगने वाले काम भी कर सकता है.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां

यूजर्स का घुटने लगा दम

जैसे ही सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल हुआ वैसे ही लोगों में होड़ मच गई कि ये शख्स है कौन. अमूमन 29 सेकंड सांस रोकना भी एक इंसान के लिए मुश्किल हो जाता है लेकिन लोगों को हैरानी हुई कि 29 मिनट सांस रोकना तो असंभव है. जिसके बाद एक यूजर ने लिखा...भाई ये झूठ है या फिर वो इंसान मर गया होगा...ऐसा कैसे हो सकता है. एक और यूजर ने लिखा...खास ट्रेनिंग करने से ये संभव हो पाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेरा तो सुनकर ही दम घुट रहा है.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल