विराट कोहली इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के बादशाह कहे जाते हैं. इस वक्त अगर बात की जाए तो विराट रनों और रन चेज में कोहली के आसपास भी कोई नहीं है. भारत समेत पूरे पाकिस्तान और जहां जहां क्रिकेट को पसंद किया जाता है वहां वहां विराट कोहली के चाहने वाले मौजूद हैं. लेकिन कई बार ये चाहत इतनी बढ़ जाती है कि लोग सेलिब्रिटी तक को ट्रोल करने से नहीं चूकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी के साथ भी. जहां विराट कोहली के फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए खरी खोटी सुना डाली. हालांकि इसके पीछे की वजह मजेदार है जिसे जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

अरशद खान की जगह ट्रोल हुए अरशद वारसी

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को विराट कोहली के फैंस के एक ग्रुप से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जिन्होंने उन्हें गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज अरशद खान समझ लिया. बुधवार को गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान अरशद खान ने विराट को सस्ते में आउट कर दिया था. आउट होने के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अरशद वारसी के कमेंट सेक्शन में विराट के फैंस के मैसेजेस की बाढ़ आ गई. अरशद वारसी के रिसेंट इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक कोहली फैन ने कमेंट किया और कहा कि, "कोहली को आउट क्यों किया. इसके बाद अरशद वारसी सोशल मीडिया पर अचानक ट्रेंड करने लगे.

बेंगलुरु ने हारा अपना पहला मैच

मैच की बात करें तो, गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से हरा दिया था. 170 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने के बाद जीटी ने 13 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसके बाद कोहली के फैंस का गुस्सा ऐसा फूटा कि वो जाने अनजाने में ही सही अरशद वारसी को अपना निशाना बना बैठे. इससे पहले, मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में दो विकेट चटकाए, जिसके बाद आरसीबी ने बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर आठ विकेट पर 169 रन बनाए थे. सिराज के कुल 3 विकेट लेने पर अब अरशद वारसी के साथ उन्हें भी ट्रोल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'

यूजर्स ने लिए एक दूसरे के मजे

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले. एक यूजर ने लिखा...कोहली को आउट करने वाला तू होता कौन है. इसके बाद अरशद वारसी के फैंस ने भी कोहली फैंस को खूब लताड़ा और कहा कि तुम लोग हर जगह मुंह उठाए क्यों आ जाते हो, कप तो कभी आता नहीं तुमसे. एक और यूजर ने लिखा...हे भगवान क्या पब्लिक है, इन लोगों को अब शक्ले भी समझ नहीं आती. एक और यूजर ने लिखा...सर्किट भाई आपने विराट कोहली का विकेट क्यों लिया.

यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे