Elon Musk News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैबिनेट सदस्यों और करीबी सहयोगियों को बताया है कि उनके अरबपति साथी एलन मस्क जल्द ही DOGE प्रमुख पद से इस्तीफा दे देंगे. पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के करीबी तीन सूत्रों ने इस जानकारी की पुष्टि की है.
ट्रंप ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को सरकारी फंड में कटौती की जिम्मेदारी सौंपी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में ट्रंप और मस्क के बीच इस बात पर सहमति बनी कि मस्क जल्द ही अपने बिजनेस पर लौटेंगे, लेकिन अभी कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है.
रिपोर्ट के बाद मची शेयर बाजार में हलचल
व्हाइट हाउस, मस्क के नेतृत्व वाले टास्क फोर्स और खुद एलन मस्क ने इस रिपोर्ट पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि इस खबर के बाद कुछ सरकारी अनुबंधित कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी देखी गई. वहीं, टेस्ला के शेयर, जो पहले तिमाही में उम्मीद से ज्यादा गिरावट के कारण शुरुआती ट्रेडिंग में 2% नीचे थे, रिपोर्ट के बाद 3% बढ़ गए.
ट्रंप ने भी दिए थे संकेत
ट्रंप और मस्क दोनों पहले ही इस बदलाव के संकेत दे चुके हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि मस्क कब हटेंगे. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे चाहते हैं कि मस्क अपने 130-दिन के कार्यकाल से अधिक समय तक बने रहें, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह कमाल के हैं, लेकिन उनके पास एक बड़ी कंपनी भी है. किसी न किसी समय, उन्हें वापस जाना ही होगा. और वह खुद भी यही चाहते हैं." अगर 130 दिनों का कार्यकाल माना जाए, तो एलन मस्क का विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यकाल मई के अंत तक खत्म हो सकता है. उन्होंने पिछले हफ्ते फॉक्स न्यूज को बताया था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वह सरकारी खर्च में 1 ट्रिलियन डॉलर की कटौती का ज्यादातर काम पूरा कर लेंगे.