Trending Video: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से पति समाज डरा हुआ है. घर के कोने-कोने में छिपे नीचे ड्रम को ठिकाने लगाया जा रहा है और सीमेंट के कट्टे भी घर से बाहर किए जा रहे हैं. इसके बावजूद नीले ड्रम का खौफ बरकरार है और गाहे बहागे यह चर्चा में जरूर आ जाता है. सोशल मीडिया पर अब जो पति पर जुल्म का वीडियो वायरल हुआ है, उसमें भी नीले ड्रम पर चर्चा शुरू हो गई है. 

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नीले ड्रम ने पत्नियों को नया हथियार दे दिया है और पतियों को एकदम बेबस कर दिया है. दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो यूपी के गोंडा का बताया जा रहा है. इसमें एक पत्नी अपने पति को वाइपर से कूटती नजर आ रही है. वीडियो घर के बाहर की है. अब यह तो पता नहीं कि पति-पत्नी में लड़ाई क्यों हो रही है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि पत्नी ने पति की सुताई से पहले उसे नीला ड्रम और सीमेंट दिखाते हुए धमकी जरूर दी थी. 

घर से बाहर आकर कर दी सुताई

सोशल मीडिया पर वायरल हो ही सीसीटीवी फुटेज यूपी के गोंडा की बताई जा रही है. वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक पति अपने घर के बाहर चुपचाप खड़ा है. इतनी ही देर में पत्नी घर के अंदर से वाइपर लेकर आती है और पति पर हमला बोल देती है. जब तक पति संभलता वाइपर का स्वाद वह दो बाद चख चुका था. इसके बाद पत्नी अपने पति पर जोर-जोर से चीखती थी दिख रही है. पीड़ित पति का नाम धर्मेंद्र बताया जा रहा है. उसका आरोप है कि पत्नी ने उसे नीला ड्रम और सीमेंट दिखाते हुए उसका भी हाल मेरठ के सौरभ की तरह करने की धमकी दी थी. 

यूजर्स ने दिए तरह-तरह के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के 23 हजार से ज्यादा लो देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बचा लो प्रभू पतियों को नहीं तो जीवन चक्र संकट में पड़ जाएगा और कोई मर्द शादी नहीं करेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई नीले ड्रम ने इनको नया हथियार दे दिया और मर्द समाज को बेबस कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, अब तो लड़की नाम से ही डर लगता है. एक अन्य ने लिखा, शादी वादी छोड़ो अब देवी के चरण स्पर्श करो, अगर जीना चाहते हो तो. 

यह भी पढ़ें: कुत्ते भी जलते हैं भाई...एक पर प्यार जता रहा था वॉचमैन, दूसरे ने कर दिया हमला; वीडियो देख डॉग लवर्स भी रह गए हैरान