मुंबई पुलिस ने अपनी नई तरकीब से लोगों को स्कूल के दिनों की याद दिला दी है. जब स्कूल में टीचर को सजा देनी होती है तो वो बच्चों को मुर्गा बना देते हैं. ठीक वैसे ही मुंबई पुलिस भी मुंबई वासियों को सजा के रूप में मुर्गा बना रही है. दरअसल मुंबई में आजकल हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं फिर भी कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे. इसलिए मुंबई पुलिस ने सबक सिखाने के लिए बिना मास्क के घूम रहे लोगों से मुर्गा वॉक करा दी. मुर्गा वॉक करते लोगों का ये वीडियो इंटरनेट पर किसी ने शेयर कर दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है और इसे देख लोग हंसी के ठहाके लगा रहे हैं. इस तीस सेकंड की क्लिप को बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा भी शेयर किए बिना नहीं रह सके.


आनंद महिंद्रा को आई स्कूल की याद


इस वीडियो को काफी लोगों ने शेयर किया है जिसमें से एक बिज़नेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा को अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'मुंबई के मरीन ड्राइव में फेस मास्क नियम उल्लंघन करने पर मुंबई पुलिस ने सजा के रूप में लोगों से मुर्गा वॉक कराई, ये वीडियो मुझे मेरे सिग्नलवंडरबॉक्स पर मिला, बोर्डिंग स्कूल में ऐसी सजा मुझे भी मिली थी इसलिए मैं अपना मास्क कभी नहीं भूलूंगा'.


 





मुर्गा वॉक का वीडियो वायरल:


मरीन ड्राइव पर मुंबई पुलिस ने मास्क ना लगाकर घूम रहे लोगों को सजा दी. इस सजा ने सबको खूब हंसाया और अपने स्कूल के दिनों की याद दिलाई. दरअसल पुलिसकर्मी ने 5 लोगों को पहले मुर्गा बनवाया फिर उनसे मुर्गा वॉक भी करा डाली. ये वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.


यूजर्स का रिएक्शन:


30 सेकंड की इस क्लिप को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने ये वीडियो देखने के बाद पुलिसकर्मियों की सजा की सराहना की. तो कुछ यूजर्स ने कमेंट में पूछा कि क्या कार चलाने वालों को और  किसी सीईओ को भी इसी तरह की सजा दी जाएगी.





इस यूजर ने लिखा कि क्या कार चलाने वालों को और  अमीर लोगों को भी इसी तरह की सजा दी जाएगी.





इसे भी पढ़ेंः


1 अप्रैल से महंगा होगा फ्रीज-टीवी-मोबाइल, फ्लाइट टिकट-टर्म इंश्योरेंस के लगेंगे ज्यादा पैसे | Uncut


मूर्ख दिवस में कहां बुराई, जब फेक न्यूज़ से लोग पूरे साल बनता है बेवकूफ?| Uncut