सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी डांस का वीडियो तो कभी शादी का वीडियो. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक काम करने वाले मजदूर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है यह कोई मामूली मजदूर नहीं बल्कि बॉडी बिल्डर मजदूर है.


वीडियो हो रहा वायरल


जैसा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा है एक शख्स रोड की खुदाई करने में लगा हुआ है. वह अपने काम में व्यस्त दिखाई दे रहा है, तभी उसकी नजर वीडियो बनाने वाले फोन पर पड़ती है और वह कमरे में देखकर मुस्कराने लगता है. थोड़ी देर बाद कैमरामैन वीडियो को जूम करता है और मजदूर से बाइसेप्स दिखाने को कहता है. ऐसा सुनते ही मजदूर शरमा जाता है और अपनी बॉडी प्लांट करता है. वीडियो में कैमरामैन कहता है कि "भाई की असली मेहनत है ये", "भाई की बॉडी देखो". इस वीडियो में मजदूर की बॉडी देखकर हर कोई हैरान है.


इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 


बता दे की इस वीडियो को musclekid_09 ने 23 मार्च को इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिस पर अभी तक 5.4 मिलियन व्यूज आए हैं, वहीं 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट की है. फिलहाल इस वीडियो पर 54 लाख से ज्यादा लाइक आए हैं. लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी राय साझा कर रहे हैं.


यूजर ने कहीं ये बात


एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि "यह खून पसीने से कमाई हुई रोटी की ताकत है कातिया". दूसरे यूज़र ने कमेंट कर लिखा कि "इस भाई को वायरल कर दो गरीबी दूर कर दो इस भाई की"  तीसरे यूजर ने लिखा है कि "कोई खाने के लिए भाग रहा है तो कोई खाया हुआ पचाने के लिए". इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहे हैं और तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-  पहाड़ को जलाकर हमें भस्म करना है... उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने के मामलों के बीच वीडियो हो रहा वायरल