Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. इस बीच कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सनातन विरोधी करार दिया. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में एक हाइलाइट्स बॉक्स में साफ तौर पर लिखा है कि कांग्रेस बहुसंख्यकवाद किसी भी रूप में मान्य नहीं है. वह इसे न चलने देने की बात कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो क्या राहुल गांधी होंगे पीएम?बिंदल ने कहा कि बहुसंख्यक का अर्थ हिंदू है और कांग्रेस सनातन विरोध में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश कर रही है. राजीव बिंदल ने कहा कि यूं तो कांग्रेस की 30 से 35 सीट भी नहीं आ रही, लेकिन विपक्ष को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस पर तुष्टिकरण के आरोपहिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को देने की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने भी यही कहा था कि देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का अधिकार है और उनमें भी पहला अधिकार मुसलमानों का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई राज्यों में भी ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देने की बात कही जा रही है, जो गैर कानूनी है. कांग्रेस कर रही ध्यान भटकाने की कोशिश- बिंदलडॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ भाषा की मर्यादा छोड़कर बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि उसकी शुरुआत खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की और अन्य नेता भी कांग्रेस के अन्य नेता भी उनका ही अनुसरण करते हुए गलत बयानबाजी करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के खिलाफ इस नेता ने की शिकायत, जानें मामला