आपने वो गाना जरूर सुना होगा, जब प्यार किया तो डरना क्या. आजकल युवा कपल पब्लिक प्लेस में प्यार करने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवा प्रेमी-प्रेमिका पार्क में इमरान हाशमी की फिल्मों की तरह किस कर वीडियो बनवा रहे हैं. इस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसे वीडियो मत दिखाओ, हम सिंगल है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि जानबूझकर कपल ने सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह वीडियो अपलोड किया है.


वीडियो पर हैं ढेर सारे व्यूज


इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो पर करीब 80,000 व्यूज हैं. करीब ढाई हजार लोगों ने वीडियो को आगे शेयर किया. इंस्टाग्राम यूजर @twinkel_mahi_ ने 14 जनवरी को वीडियो अपलोड किया था. सोशल मीडिया पर युवा कपल्स के ऐसे वीडियो आना कोई नई बात नहीं है. इस तरह के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. पिछले साल सोशल मीडिया पर कुछ इश्कजादों की अजीबोगरीब खबरें आईं, जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ें..



चलती बाइक पर प्रेमी की गोद में बैठकर रोमांस करती प्रेमिका


पिछले साल लखनऊ से एक वीडियो सामने आया, जिसमें सड़क पर चलती बाइक पर प्रेमी की गोद में बैठकर प्रेमिका रोमांस करती नजर आई. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये इशकजादे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए ही वीडियो बना रहे थे.


दिल्ली मेट्रो में खुलेआम होता है रोमांस


दिल्ली मेट्रो में युवा कपल्स के इंटिमेट वीडियोज अक्सर सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया जिसमें प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को बाहों में डालकर चलती मेट्रो में रोमांस कर रहा था, तभी वहां मौजूद एक महिला ने युवा कपल का खुलेआम प्यार करने का भूत उतार दिया.


चलती ट्रेन में की प्रेमी जोड़े ने शादी


पिछले साल एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्यार के रास्ते में कपल के घर वाले आ गए तो प्रेमी जुड़े ने घर से भाग कर चलती ट्रेन में ही शादी कर ली. आसपास मौजूद लोग यह दृश्य देखकर हैरान रह गए, बोले- हे प्रभु यह क्या हो रहा है.


यह भी पढ़ें:-Video: विदेशियों में भी दिखी भगवान राम के प्रति भक्ति, बच्चों के साथ मां ने यूं लगाए जयकारे, देखें वीडियो