देशभर में इस वक्त भगवान श्री राम के नाम के रंग में सभी लोग रंगे हुए हैं. 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की  प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थी. इसके अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे. तो वहीं लाखों करोड़ों लोगों ने यह कार्यक्रम घरों में सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से देखा. सिर्फ भारतीयों में ही नहीं बल्कि विदेशियों में भी भगवान राम के प्रति खूब श्रद्धा देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक विदेशी महिला अपने बच्चों के साथ भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देख रही है.


विदेशियों में दिखी भगवान राम के प्रति श्रद्धा


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विदेशी महिला सलवार कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रही है. पास में ही उसके दो बच्चे सोफे पर बैठे हुए हैं. बच्चों ने भी कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. टीवी में भगवान राम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है. महिला और उसके बच्चे टीवी की ओर देखकर हाथ जोड़ रहे है. वीडियो देखने से पता चल रहा है कि सिर्फ भारतीयों में ही नहीं बल्कि विदेशियों में भी भगवान राम के प्रति खूब श्रद्धा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @indiaindetails नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 






 


लोग खूब कर रहे हैं कमेंट


पोलैंड की निवासी कारोलिना गोस्वामी ने भारतीय नागरिक अनुराग गोस्वामी के साथ शादी की है. तब से ही वह भारतीय संस्कृति और भारतीय देवी देवताओं को काफी मान सम्मान देती हैं. उनके इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' अब कुछ लोग इन्हें भी अंधभक्त बोलेंगे.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' यह वीडियो देखकर मेरी आंखों के आंसू को मैं रोक नहीं पाई.'


यह भी पढ़ें: Video: दिल्ली मेट्रो में महिला सिंगर की हुई पिटाई, किसी ने नहीं की मदद, लोग बनाते रहे वीडियो