शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे खूबसूरत और यादगार पल होता है. यह वो दिन होता है जिसका सपना हर लड़की और लड़का अपने दिल में सालों तक बनाए रखते हैं. सुंदर कपड़े, सजे हुए फूलों का मंडप, मुस्कुराते चेहरे, और चारों ओर खुशियों का माहौल,यही एक परफेक्ट शादी की झलक होती है. लेकिन इन सब तैयारियों के बीच, सबसे खास पल तब आता है जब दूल्हा और दुल्हन अपने प्यार को एक नए रिश्ते में बदलते हैं और अगर ये रिश्ता 7 साल की लंबी मोहब्बत के बाद शादी में बदल जाए, तो उस दिन की खुशी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. 

Continues below advertisement

इसी तरह का एक खूबसूरत वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @thedanceworldwedding पर शेयर किया गया है. वीडियो में दुल्हन ने अपने शादी के दिन ऐसा धमाकेदार डांस किया कि हर किसी का दिल जीत लिया.

वीडियो में क्या है खास?

Continues below advertisement

वीडियो की शुरुआत दुल्हन के प्यारे से डांस परफॉर्मेंस से होती है. वह अपने दोस्तों के साथ ग्रुप डांस करती नजर आती हैं, चेहरे पर खुशी, आंखों में चमक और दिल में अपने 7 साल पुराने प्यार की कहानी, उनका डांस सिर्फ मूव्स नहीं था, बल्कि 7 साल के प्यार, इंतजार और साथ के हर पल की झलक का एक इमोशन था 

दुल्हन ने जैसे ही मंच पर कदम रखा, तो ऐसा लगा मानो पूरा माहौल उनके साथ झूम उठा, उनके डांस में जो कॉन्फिडेंस और स्वैग था, उसने हर किसी को इंप्रेस कर दिया. देखने वालों को साफ लग रहा था कि यह शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक खूबसूरत लव स्टोरी का हैप्पी एंडिंग है. 

लोगों ने सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शन

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इंस्टाग्राम पर लोगों के कमेंट्स की लाइन लग गई. कोई दुल्हन की एनर्जी पर फिदा हो गया, तो कोई उनके एक्सप्रेशन पर. कुछ मजेदार कमेंट्स ने माहौल को और भी सुंदर बना दिया. किसी ने लिखा बेहद सुंदर डांस, लोगों ने इस वीडियो को बार-बार देखकर शेयर किया और कहा कि आज के समय में भी प्यार अगर सच्चा हो, तो उसका जश्न ऐसे ही मनाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Video: आंखों में आंसू-हाथ में फोन! पिता की लाश के पास बैठ महिला ने बनाई रील, वीडियो देख लोगों ने पीटा माथा!