हम सब अक्सर ब्रेकअप के बाद लोगों को गलत हरकतें या पागलपन की हद तक व्यवहार करते देखते हैं, लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो ने यूजर्स को बेहद हैरान कर दिया है. ये अजीब सा वीडियो एक महिला ने बनाया है, जिसका नाम क्रिस्टीना है. महिला ने वीडियो शेयर कर खुलासा किया है कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड को पांच सालों से कैसे परेशान कर रही हैं. दरअसल ये सब तब सामने आया जब एक टिकटॉक यूजर @andpacker ने क्रिस्टीना से कुछ दिलचस्प किस्सा टिकटॉक पर शेयर करने को कहा. तब क्रिस्टीना ने अपनी रिवेंज स्टोरी शेयर करने का फैसला किया.


वीडियो में क्रिस्टीना ने बताया कि साल 2016 में उनका अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उन्होंने एक बहुत ही दिलचस्प योजना बनाई. क्रिस्टीना ने कहा कि 'मेरा बदला एक ईमेल न्यूजलेटर के रूप में आता है, इसलिए अगर मैं किसी हवाईअड्डे पर हूं और मुझे हवाईअड्डे को उनके वाईफाई का उपयोग करने के लिए एक ईमेल आईडी देनी होती है, तो मैं उन्हें उसकी ईमेल आईडी देती हूं, अगर मुझे एक लेख पढ़ना है, लेकिन उन्हें एक ईमेल की जरूरत है, तो मैं उन्हें उसका ईमेल भेज देती हूं'. साथ ही क्रिस्टीना ने कहा कि आने वाले समय में इस हरकत को रोकने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है.



वीडियो को मिले 6.2 मिलियन व्यूज


इस वीडियो को टिकटॉक पर अबतक 6.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. जहां क्रिस्टीना की ये नायाब पोस्ट हर किसी को हैरान कर रही है. वहीं वीडियो को ढेर सारे लाइक और कमेंट भी मिल रहे हैं.


यूजर्स का रिएक्शन


वायरल वीडियो देखने के बाद जहां कुछ यूजर्स ने क्रिस्टीना की स्टोरी की खूब तारीफ की और उनके ब्रेकअप रिवेंज को दिलचस्प बताया, वहीं कुछ यूजर्स ने महिला से मूव ऑन कर ये पागलपन बंद करने को कहा है.


इसे भी पढ़ेंः


Vaccination:कोरोना टीकाकरण में भी दिख रहा शहरों-कस्बों और ग्रामीणों का भेद, पीछे छूट रहे देहात


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का दावा- यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी बीजेपी