नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी हो गई है. हाल ही में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के साथ ही 350 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया था. वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की बात कही है.


बीजेपी ने तेजी से किए विकास कार्य


उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टीयों के बीच गहमागहमी बढ़ती दिख रही है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि एसपी और बीएसपी की 15 साल की सरकारों से ज्यादा विकास कार्य बीजेपी के 4 साल के कार्यकाल के दौरान हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने की बात कही है.






300 से ज्यादा सीट जीतेगी पार्टीः केशव प्रसाद मौर्या


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में उनकी सरकार 300 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जो लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, उनके सपने टूट जाएंगे. दरअसल हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में 350 से ज्यादा सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया था.


बता दें कि साल 2017 में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 325 सीटों के साथ बहुमत की सरकार बनाई थी. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 47 सीटों के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही थी. इस चुनाव में मायावती को काफी नुकसान हुआ था. उनकी पार्टी बीएसपी को मात्र 19 सीटों पर ही जीत मिली थी. 


इसे भी पढ़ेंः
CM येदियुरप्पा से BJP के नेताओं ने जताई नाराजगी, पार्टी महासचिव बोले- कुछ चिंताएं हैं तो व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व से बात करें


राष्ट्रपति जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब 4 घंटे लंबी चली बातचीत, क्या अमेरिका-रुस में खत्म होगा गतिरोध?