Trending Video: महाकुंभ की दुनिया वाली मोनालिसा, जिनकी हाल ही में मणिपुर डायरी फिल्म में आने की खबरें थीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका वायरल वीडियो एकदम हॉट और स्टाइलिश है. दरअसल, मोनालिसा ने इस बार ग्रे रंग की साड़ी पहनकर रील बनाई और जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर आया, मानो हर किसी की आंखें थम सी गईं. वीडियो में मोनालिसा ने जो अंदाज दिखाया, वो किसी भी फैशन शो या फिल्मी परदे से कहीं बढ़कर था. उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास देखकर लोग उन्हें सिर्फ "नेचुरल ब्यूटी" कहकर ही नहीं, बल्कि कई ने उन्हें "बॉलीवुड की सबसे हसीन अभिनेत्री" भी करार दे दिया.

मोनालिसा ने साड़ी पहन लगाए जोरदार ठुमके

इस वायरल वीडियो में मोनालिसा बेहद सादगी से, लेकिन साथ ही अपनी खूबसूरती के साथ एक दमदार एंट्री देती हैं. उनका गहरा ग्रे साड़ी में यह अंदाज और जिस तरीके से वह अपनी मुस्कान के साथ कैमरे के सामने पोज देती हैं, उससे साफ लगता है कि उनका हुस्न अब भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. उनकी आंखों में जो शरारत और मासूमियत है, वह ना केवल उनके भोलेपन को और खूबसूरत बनाती है, बल्कि उनके फैन्स के दिलों में भी एक खास जगह बना देती है. वीडियो में उन्होंने फिल्म 'विवाह' के मशहूर गाने 'दो अनजाने अजनबी' पर शानदार लिप्सिंग की है. जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.

अपनी सादगी के लिए जानी जाती है मोनालिसा

मोनालिसा का यह वीडियो महज एक रील नहीं बल्कि यह उस जादू का हिस्सा है, जो उन्होंने अपनी सादगी और हुस्न के साथ कई बार साबित किया है. भले ही वह अपनी एक्टिंग को लेकर कई बार ट्रोल हुई हों, लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक अलग ही रुख दिखा रहा है. लोग उन्हें अब सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि सौंदर्य की मिसाल के तौर पर भी देखने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

वीडियो को मोनालिसा नाम के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...नेचुरल ब्यूट, क्या बात है. एक और यूजर ने लिखा...आप बेहद खूबसूरत हैं. तो वलहीं एक और यूजर ने लिखा...आपके डायरेक्टर साहब कहां हैं?

यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल