Watch Video: दुनिया में टेलैंटेड लोगों की कोई कमी नहीं. यदि आपके पास टेलैंट है तो वह एक न एक दिन दुनिया के सामने आ ही जाता है. इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में अच्छी बात यह हुई है कि व्यक्ति चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो वह वहीं, बैठे-बैठे पूरी दुनिया को अपना टेलैंट दिखा सकता है. अब इस वीडियो को ही ले लीजिए. बलूचिस्तान के इस बुजुर्ग बैंजो मास्टर का वीडियो भारत में जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा केवल इंटरनेट की वजह से ही संभव हो सका है.


बैंजो पर बजाया 'आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बन के'


इस बैंजो मास्टर ने बैंजो पर सुपरहिट सॉन्ग 'आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बन के' पर ऐसी धुन बजाई, जिसने सब का मन मोह लिया और यह बुजुर्ग अपने अद्भुत टेलैंट से हिंदुस्तानियों के दिल पर छा गया. दरअसल इस बैंजो मास्टर का नाम नूर बख्स है, वीडियो में नूर बलूची बेंजू नाम का वाद्य यंत्र बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उस्ताद बख्श ने जिस तल्लीनता और आनंद के साथ यह धुन बजाई उसे सुनकर आपकी आत्मा तृप्त हो जाएगी.


 






यह भी पढ़ें: Watch: खेलते-खेलते अचानक स्विंमिंग पूल में उतर गई नन्ही सी बच्ची, फिर जो हुआ वह दिल दहला देगा


सोशल मीडिया पर छाया बलूचिस्तानी शख्स का अद्भूत टेलैंट


यूजर इस शख्स के टेलैंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'अच्छा संगीत आपकी आत्मा जीवित कर सकता है और सभी दुखों को दूर कर सकता है ये संगीत शायद उसी का उदाहरण है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह सबसे अच्छी बात है जो मैंने इस साल देखी है, अद्भुत!


यह भी पढ़ें: Watch: महिला ने अपने पालतू कुत्ते को लाल रंग में किया पेंट, यूजर्स का फूटा गुस्सा