Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. बच्चा का नाम उसकी राशि के आधार पर ही रखा जाता है और जिस अक्षर से बच्चे का नाम शुरू होता है वह किसी न किसी राशि से जुड़ा होता है और उस राशि पर किसी न किसी ग्रह का आधिपत्य होता है. इसलिए उस ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के ऊपर पड़ता है. 


आज हम आपको ऐसे ही कुछ अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे शुरू होने वाले नाम की लड़कियां चतुर और बुद्धिमान मानी जाती हैं. वहीं, ये अपनी मेहनत के दम पर करियर में ऊंचा स्थान पाती हैं. आइए जानते हैं इन लड़कियों के बारे में. 


Plant Vastu Tips: घर की इस दिशा में बैंबू प्लांट लगाते ही होने लगेगी पैसों की बारिश, रंक भी बन जाता है राजा


V और A नाम वालीं लड़कियां:


ज्योतिष के अनुसार A और V अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां लाइफ में अपने लक्ष्य को लेकर बहुत गंभीर होती हैं. ये जिस कार्य को करने की ठान लेती हैं उसके करके ही दम लेती हैं. वहीं, इन लड़कियों के मन को पढ़ पाना थोड़ा कठिन होता है. ये कहतीं कुछ और हैं और करती कुछ और हैं. ये अचानक से ही अपनी रणनीति बदल देतीं है और सबको चौंका देतीं हैं. ये निडर और साहसी होती हैं.


February 2022 Vrat Tyohar: फरवरी माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार, जानें कब है एकादशी, बसंत पंचमी


P और N नाम वालीं लड़कियां: 


जिन लड़कियों का नाम P और N अक्षर से शुरू होता है उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा माना जाता है. ज्यादातर समय ये कूल रहतीं हैं. इन लड़कियों के दिमाग को पढ़ पाना काफी कठिन होता है. एक दम से डिसीजन लेकर ये सबको चौंका देतीं हैं. वहीं, ये लड़कियां सुनती सबकी हैं और करतीं अपने मन की हैं. विपरीत परिस्थितयों में भी ये लड़कियां अपने लक्ष्य को पूरा करके ही रहती हैं. परेशानियों सामना करने में भी पीछे नहीं रहतीं. इन्हें एकांत में रहना पसंद होता है. 


R और S नाम वालीं लड़कियांः


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार R और S अक्षर से शुरू होने वाली नाम की लड़कियां दूरदर्शी सोच की होतीं हैं. किसी भी परिस्थिति को ये पहले से ही भांप लेतीं हैं. इस नाम की लड़कियां बिजनेस माइंडेड मानी जाती हैं. अपनी हर योजना को बहुत गुप्त रखने पर विश्वास रखती हैं. अपनी बुद्धि के बल पर ये ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.