Vegetable Seller Viral Video: हरी सब्जियां खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. हरी सब्जियों में बहुत से पोषक तत्व होते हैं. विटामिन, प्रोटीन और मिनरल होते हैं.इसलिए डॉक्टर भी हरी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं. इसलिए बहुत से अपनी डाइट में लोग हरी सब्जियां शामिल करते हैं. लोग फ्रेश सारी सब्जी खरीदना पसंद करते हैं. सब्जी बेचने वाले उन सब्जियों पर पानी डालकर उन्हें धोखे रखते हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सब्जी बेचने वाला हरी सब्जियों को पानी से धो रहा है. लेकिन वह इसके लिए नाले का गंदा पानी इस्तेमाल कर रहा है. अगर आप भी देख लेंगे यह वीडियो तो शायद हरी सब्जी का खाना आज से ही छोड़ देंगे. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो. 

नाले के पानी से धोई सब्जियां

हरी सब्जियां खाने के शौकीनों को हो जाएं सावधान. क्योंकि हरी सब्जी में छुपी होती हैं. कई ऐसी चीजें जो आपको पता ही नहीं होगा. नहीं हम आपको डाॅक्टर की बताई गईं सलाहें नहीं बता रहे. बल्कि ऐसी हकीकत दिखाने जा रहे हैं. जो देखकर आप हरी सब्जी से तौबा ही कर लेंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का बड़ा ऑफर, बताया किन दो तारीखों में बिना हेलमेट चलने पर नहीं होगा चालान 

इस वीडियो में एक सब्जी बेचने वाला दिखाई दे रहा है. जो सब्जियों पर पानी छिड़क रहा है. लेकिन वो जिस पानी से सब्जी को धो रहा था. वह नाले का गंदा पानी था.नाले के गंदे पानी में कितने बैक्टीरिया और ऐसी चीजें होती है जिनसे इंसान का स्वास्थय खराब हो जाए. यह बताने की जरूरत नहीं है. सोशस मीडिया पर इस वीडियो को @sirajnoorani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

यह भी पढ़ें:  मौत का हनीमून! फ्लाइट में कपल के साथ हुआ मौत का खौफनाक खेल, लाश के साथ किया सफर, दिल दहला देगी सच्चाई

पहले भी देखे गए हैं ऐसे वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के उल्हासनगर के खेमानी मार्केट इलाके की का बताया जा रहा है. यह कोई पहला मामला नहीं है. जब सब्जी बेचने वालों से इस तरह की हरकत देखी गई है. पहले भी सोशल मीडिया पर कई इस तरह के वीडियो देखे गए हैं. एक वीडियो में एक सब्जी बेचने वाला बीच सब्जी मंडी नाले में सब्जियां डाल कर के धो रहा था. फिर बाद में उसका वीडियो वायरल हुआ तो उस पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. इस मामले को लेकर फिलहाल ऐसी जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: घूमने का जानलेवा शौक! पहाड़ों में लापता हुआ शख्स, 10 दिनों तक केवल टूथपेस्ट खाकर बचाई जान