मौत का हनीमून! फ्लाइट में कपल के साथ हुआ मौत का खौफनाक खेल, लाश के साथ किया सफर, दिल दहला देगी सच्चाई
जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ मेलबर्न से दोहा हनीमून के लिए जा रहे कपल के साथ. जहां उन्हें ऐसे भयानक अनुभव का सामना करना पड़ा जिसे जान आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
दरअसल, मेलबर्न से दोहा जा रही फ्लाइट में एक महिला की अचानक फ्लाइट तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसको घबराहट और उल्टियां होने लगी.
फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन महिला ने फ्लाइट में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसके शव को बिजनेस क्लास में ले जाने की कोशिश की गई लेकिन शरीर भारी होने की वजह से ऐसा हो नहीं पाया.
फ्लाइट में मौजूद मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन के पास दो एक्स्ट्रा सीटें थीं. क्रू ने उनसे अनुरोध किया कि वे अपनी सीट बदल लें ताकि शव को वहीं रखा जा सके.
मिशेल ने बताया कि क्रू मेंबर ने हमसे कहा कि क्या आप हट सकते हैं? मैंने बिना कुछ सोचे हां कह दिया. इसके बाद उन्होंने महिला के शव को मेरी सीट पर रख दिया.
इसके बाद हनीमून जा रहे इस कपल को दोहा तक शव के साथ बैठकर यात्रा करनी पड़ी. आपको बता दें कि कपल ने कुल चार घंटे तक शव के साथ यात्रा की.