Shreya Ghoshal X Account Got Hacked: श्रेया घोषाल बॉलीवुड की फेमस प्ले बैक सिंगर हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई शानदार गाने गाए हैं. वहीं अब श्रेया से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है दरअसल सिंगर का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. श्रेया घोषाल ने खुद इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है.
श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हुआ हैकशनिवार को, श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फॉलोअर्स को इंफॉर्म किया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है. फोटो शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा, ''हैलो फैंस और दोस्तों. मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है. मैंने एक्स टीम तक पहुंचने के लिए अपनी क्षमता से हरसंभव कोशिश की है. लेकिन कुछ ऑटो जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है, मैं अपना अकाउंट भी डिलीट नहीं कर पा रही हूं. क्योंकि मैं अब और लॉग इन नहीं कर सकती. प्लीज किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या उस अकाउंट से लिखे किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें, वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हैं, अगर अकाउंट रिकवर हो गया है और सेफ है तो मैं एक वीडियो के जरिये पर्सनली अपडेट करूंगी. "
श्रेया घोषाल पीएम मोदी के एंटी ओबेसिटी अभियान में हुईं शामिलश्रेया घोषाल को हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओबेसिटी से निपटने और हेल्दी लाइफ स्टाइल जीने के बारे में बोलने के लिए प्रभावशाली शख्सियतों में से एक के रूप में चुना गया था. इस पहल में भाग लेते हुए, घोषाल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, "हमारे माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने मोटापा विरोधी नाम का एक शानदार अभियान शुरू किया है, यह समय की मांग है क्योंकि हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है.
इसकी शुरुआत हमारी हेल्थ को मैनेज करने से होती है. आइए सही खाने, तेल की खपत कम करने, चीनी में कटौती करने, पौष्टिक भोजन खाने, मौसमी भोजन का सेवन करने और छोटे बच्चों को ज्यादा पौष्टिक भोजन देने की प्रतिज्ञा करें. यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है। तो, आइए घर में छोटे-छोटे बदलाव करें और अपने देश में बड़ा प्रभाव पैदा करें."
उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कल्याण और संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देने वाले एंटी ओबेसिटी फाइट ओबेसिटी अभियान का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं...आइए आगे बढ़ें और एक फिटर भारत की दिशा में काम करें, क्योंकि यह असली संपत्ति है जिसे हम आने वाली पीढ़ियों के लिए छोड़ सकते हैं."
ये भी पढ़ें:-Oscar 2025: भारत में कब और कहां Live देख सकेंगे ऑस्कर अवॉर्ड 2025? कौन होगा होस्ट? यहां एक क्लिक में जानें सब