Trending Video: दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है, वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका गैरा कभी पुलिस से उलझती दिखाई देती है तो कभी एमसीडी वालों से.हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसमें ये दावा किया गया था कि वड़ा पाव गर्ल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. अब ऐसे में वड़ा पाव गर्ल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वड़ा पाव गर्ल लाखों रुपये की कार में नजर आ रही है.वड़ापाव गर्ल कार की पीछे वाली डिक्की में बैठी हुई है जैसे ही कैमरामैन कार के पास आता है, वड़ा पाव गर्ल डिक्की से बाहर निकलती है और कहती है कुछ बड़ा होने वाला है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वड़ा पाव गर्ल लाखों रुपये की मस्टेंग कार में नजर आ रही है. कार के आसपास कई लोग खड़े हुए हैं,और वीडियो शूट कर रहे हैं, इतने में वड़ा पाव गर्ल कार से बाहर आती है तो एक शख्स वड़ा पाव गर्ल से पूछता है कि दुकान कहां गई आपकी, इस पर वड़ा पाव गर्ल कहती है कि दुकान नहीं रेड़ी है,आगे वड़ा पाव गर्ल कहती है कि इंतजार करो कुछ बड़ा आने वाला है. हमेशा विवादों में रहने वाली वड़ा पाव इस बार क्या करने वाली है यह तो वक्त ही बताएगा.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को ptofesorsahab नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है,तो वहीं कई बार वीडियो को लाइक भी किया जा चुका है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा...अब पता नहीं क्या लफड़ा करने वाली है ये.एक और यूजर ने लिखा काश मैंने भी वड़ा पाव बेचा होता तो आज इतना फेमस होता.तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, लगता है दुकान बेचकर कार खरीदी है.


यह भी पढ़ें: Viral News: बीच पर घूमने गए थे मेडिकल के छात्र...लहरों की चपेट में आने से पांचों की हुई मौत