Viral News: बीच पर घूमने गए थे मेडिकल के छात्र...लहरों की चपेट में आने से पांचों की हुई मौत
तमिलनाडु के त्रिची में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के पांच छात्र, सोमवार सुबह राजक्कमंगलम लेमुर समुद्र तट के पास समुद्र में डूब गए, यह सभी एक शादी में शामिल होने के लिए नागरकोइल गए थे.
तमिलनाडु पुलिस के अनुसार सभी मरने वाले पांच छात्र जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष थे, हाउस सर्जन - त्रिची एसआरएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स थे.
मरने वालों में एक आंध्र प्रदेश से है और बाकी चार लोग तमिलनाडु से ही थे. मृतकों में सभी 23 से 24 साल की उम्र के हैं. पुलिस ने पांचो लोगों के शव बरामद कर लिए हैं.
पुलिस ने बताया कि कन्याकुमारी में सनराइज देखने के बाद करीब 12 छात्र सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे राजक्कमंगलम लेमुर बीच पर गए. इनमें से पांच की डूबने से मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां ज्वार भाटा का प्रभाव था और जब यह छात्र पानी के करीब थे तब वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उन्हें चेतावनी भी दी थी. इसके बाद भी 7 लोग पानी के करीब तक चले गए और लहर की चपेट में आ गए, इनमें से 2 लोगों को फौरन बचा लिया गया जबकि पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई.
स्थानीय सूत्रों ने दावा किया कि मृतक समुद्र में तैर रहे थे इसी दौरान वे एक विशाल लहर की चपेट में आ गए, लेकिन पुलिस ने इस दावे की पुष्टि करने से इनकार कर दिया.