US Woman Photoshoot: अगर आपसे एक सवाल कोई पूछे कि आप फेमस होने के लिए क्या कर सकते हैं? इसका जवाब हो सकता है आपके दिमाग में यह आए कि डांस करते हुए या एक्टिंग करते हुए कोई वीडियो अपलोड कर दें. या फिर आप सीधे मना भी कर सकते हैं कि आपको फेमस नहीं होना है. यूएस की एक महिला ने Funeral की थीम पर प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है. सोशल मीडिया पर उसके इस हरकत को यूजर अपने हिसाब से देख रहे हैं. कोई इसे गलत बता रहा है तो किसी को ऐसा करना ठीक लग रहा है. आज की स्टोरी में इस पूरे मामले के बारे में आपको हम बताने वाले हैं.


वायरल हो गया पोस्ट


अमेरिका के केंटुकी शहर की 23 वर्षीय गर्भवती मां चेरिडन लॉग्सडन ने हाल ही में कराए अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. शूट का विषय फ्यूनरल था. काले गाउन और घूंघट पहने हुए लॉग्सडन ने फेसबुक पर अनोखी तस्वीरें शेयर की है और उन्हें मजाकिया अंदाज में कैप्शन दिया, "बच्चों से मुक्त होने के लिए आरआईपी!" उसने आगे लिखा कि मजाक को छोड़ दिया जाए तो वह मां बनने को लेकर काफी खुश है.



फोटोग्राफर मलिक ट्रिग द्वारा खींची गई तस्वीरें, लॉग्सडन को अपने सोनोग्राम को पकड़े हुए काल्पनिक आँसू पोंछते हुए दिखाती हैं. गंभीर विषय के बावजूद, लॉग्सडन ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि वह माँ बनने को लेकर वास्तव में रोमांचित है. उनकी पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिस पर 14,000 से अधिक लाइक्स और कई सारे कमेंट्स आए. जहां कुछ यूजर्स इस असामान्य फोटोशूट से खुश हुए, वहीं कई अन्य ने उन्हें बधाई दी और मातृत्व की उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, लॉग्सडन जल्द ही केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक होने वाली है.


ये भी पढ़ें: आतंक और खच्चर की फैक्ट्री पाकिस्तान में अब तैयार हो रहे वर्ल्ड क्लास भिखारी, सउदी अरब में पकड़े गए 90% जेबकतरे इसी देश से