Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन में हादसा हो गया. दरअसल जिले के रोडिया के पास एक यात्री बस चलते चलते अचानक पुलिया से नीचे गिरी. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 25 यात्री सवार थे. इनमें से करीब आठ यात्रियों को चोटें आई हैं, जबकि बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत ये रही कि पुलिया की ऊंचाई ज्यादा नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इस बस की दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


खरगोन से सनावद जा रही थी बस
बस के नदी में गिरते ही आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं इस बस हादसे की सूचना मिलते ही रोडिया पुलिस मोके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों का रेस्क्यू किया गया. वहीं इस एक्सीडेंट में घायल हुए यात्रियों को खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी ये बस खरगोन जिले से सनावद जा रही थी, उसी दौरान रोडिया के पास बने पुलिया पर संतुलन खोकर नीचे गिर गई.


 






घटना का लाइव वीडियो आया सामने
बस पुलिया  से कैसे गिरी उसका कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन पुलिया की ऊंचाई अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं दुर्घटना से पूर्व बस का लाइव वीडियो भी सामने आया है. बस के पीछे चल रही फोर व्हीलर में लगे कैमरे में यह सारी दुर्घटना कैद हो गई, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: 'हे गणपति... कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर हम पर उपकार कीजिए...', कांग्रेस नेता की चिट्ठी वायरल