आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अजीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन्हीं में एक मजेदार वीडियो इस समय चर्चा में है. इसमें एक शख्स लाल बत्ती पर बाइक रोकते ही बड़ा ही अनोखा काम करने लगता है. ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करने की बजाय वह आराम से बाइक से उतरकर अपना छोटा-सा पर्सनल टास्क निपटाने में जुट जाता है.

देखने वालों के लिए यह नजारा काफी हैरान करने वाला था, लेकिन जिसने भी वीडियो देखा, उसकी हंसी छूट गई. लोग इसे परफेक्ट टाइम मैनेजमेंट का उदाहरण बता रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोगों के भी मजेदार कमेंट आ रहे हैं.

ट्रैफिक की बत्ती लाल हुई तो अंकल किसने लगे तंबाकू

सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब जगह है, यहां कब और किस तरह का वीडियो वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता. इन दिनों जो वीडियो चर्चा में है, उसमें ट्रैफिक सिग्नल का नजारा दिखता है. लाल बत्ती जलते ही बाकी लोग जहां इंतजार में खड़े हैं, वहीं भीड़ के बीच एक अंकल अपनी बाइक से उतरकर हाथ में तंबाकू मसलने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Video: बॉयफ्रेंड संग पिज्जा खा रही थी लड़की, भाई ने पहुंचकर दोनों को कूटा, वीडियो वायरल

वह बड़े इत्मीनान से चूना और तंबाकू मिला रहे होते हैं. मानो उनके पास दुनिया भर का वक्त हो. जैसे ही बत्ती हरी होती है, वह आराम से बाइक स्टार्ट कर आगे बढ़ जाते हैं. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

यह भी पढ़ें: Video: तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला, उछल गया बाइक वाला, हादसे का वीडियो वायरल

लोग बोल रहे हैं अंकल से सीखा जाए टाइम मैनेजमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @askshivanisahu नाम के पर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है 'कैसे समय का ख्याल रखते हुए काम पूरा करें, यह वीडियो सिखाता है.' इस वीडियो को अब तक 96000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ऐसे लोग बहुत ही टैलेंटेड होते हैं यह समय का पूरा उपयोग करना जानते हैं तो एक और यूजर ने लिखा है 'इसे ही कहते हैं टाइम मैनेजमेंट.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है 'समय का भरपूर इस्तेमाल करते हुए ताऊजी.'

यह भी पढ़ें: Video: आंगन में बैठे थे लोग, घुस आया बड़ा मगरमच्छ, देख उड़ गए सबके होश, वीडियो वायरल