UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक अजीबोगरीब विवाद का मामला सामने आया है. यहां एक पिज्जा कैफे में एक कपल और लड़की के भाइयों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी ऐसी हुई कि दोनों पक्षों में हाथापाई भी होती दिख रही है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लड़की के भाई ने युवक पर लगाए आरोप
जानकारी के मुताबिक, एक युवक और युवती पिज्जा कैफे में बैठे थे. दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे और खाना खा रहे थे. इसी दौरान वहां एक लड़की के भाई पहुंच गए, जिन्होंने युवक पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि युवक उनकी बहन को परेशान कर रहा है और कैफे में बुलाकर गलत तरीके से पेश आ रहा है.
देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई. मामला यहीं नहीं थमा, बल्कि कुछ ही देर में हाथापाई होने लगी. कैफे में मौजूद अन्य ग्राहक और स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों के गुस्से के आगे कोई भी सफल नहीं हो पाया. इस दौरान कुर्सियां खिसकाई गईं और सामान गिरने लगा.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा
लड़की के भाइयों का आरोप है कि युवक सोशल मीडिया के जरिए उनकी बहन से संपर्क कर रहा था और कई दिनों से उसे मिलने के लिए दबाव डाल रहा था. वहीं, युवक का कहना है कि दोनों की दोस्ती आपसी सहमति से थी और वह किसी तरह की गलत हरकत नहीं कर रहा था.
यह पूरी घटना पिज्जा कैफे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है, जबकि इलाके में इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: ‘गला घोंटू गैंग' का ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, बीच सड़क गला दबाकर शख्स को लूटा