Viral Dance Video: इन दिनों शादियों का सीजन जोरों शोरों पर चल रहा है. जिसके कारण शादी से जुड़े कई अतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. जिन्हें देखने के बाद हर किसी को हैरत में पड़ते देखा जा सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो यूजर्स की पहली पसंद बन गया है. जिसे कई यूजर्स लूप में लगाकर कई बार देखने को मजबूर हो रहे हैं.
दरअसल शादी के दौरान दूल्हे से लेकर दुल्हन के एंट्री और बारातियों के साथ ही स्टेज की ओर आ रही दुल्हन के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आए हैं. वहीं हाल ही में बेटे की शादी पर एक पिता का डांस भी यूजर्स को काफी लुभाते देखा गया. फिलहाल अब एक दूसरे डांस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस वीडियो में दो बुजुर्ग शख्स अपने डांस मूव्स से सभी को हैरत में डाल रहे हैं.
गोविंदा के गाने पर थिरके बुजुर्ग
वायरल हो रही एक वीडियो को सोशल मीडिया पर sangeet_with_salvi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. एक ओर जहां शादी के दौरान युवाओं को एक से बढ़कर एक गानों पर कमर मटकाते देखा जा सकता है. वहीं इस वीडियो में दो बुजुर्ग शख्स अपने फेवरेट सॉन्ग 'बड़े मियां छोटे मियां' पर बेहतरीन अंदाज में थिरकते नजर आए हैं. वीडियो में दोनों बुजुर्ग शख्स को सूट-बूट और काला चश्मे पहने डांस करते देखा जा रहा है.
यूजर्स को पसंद आया डांस वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को अभिनेता अमिताभ बच्चन और गोविंदा पर फिल्माया गया था. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स बुजुर्गों के डांस को अमिताभ बच्चन और गोविंदा की टक्कर का बता रहे हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 14 लाख से ज्यादा व्यूज और एक लाख 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन इस वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः बीच सड़क पर नमाज पढ़ने लगा बच्चा, सड़क पर लग गया जाम...