UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीते दिनों अपने पार्टी के प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की थी. प्रवक्ताओं की लिस्ट में पार्टी के 58 नेताओं का नाम था. अब सपा के प्रवक्ताओं की लिस्ट पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बेटे अरुन राजभर (Arun Rajbhar) का बयान आया है. उन्होंने दावा किया है कि सपा की इस लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के लोगों का नाम नहीं है.


अरुण राजभर ने सपा के प्रवक्ताओं की जारी लिस्ट पर ट्वीट कर एक बड़ा दावा किया. उन्होंने लिखा, "सपा ने 58 प्रवक्ता बनाया है चाचा की पार्टी का जो पक्ष रखते थे इसमें चाचा को ठग दिया गया, चाचा के लोगो का सपा ने इतना सम्मान किया की उनका प्रवक्ताओं की लिस्ट में कही अता पता नहीं है. पहली सूची में तो चाचा के लोगो को जगह तो नहीं मिली अब उनके लोग अपना जगह ढूँढ लें."






क्या सपा में शामिल होंगी नेताजी की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव? शिवपाल यादव ने पहली बार दिया जवाब


इन नेताओं का है नाम
सपा के प्रवक्ताओं की लिस्ट में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. इस लिस्ट में आशुतोष वर्मा, राजीव राय, अजीज खान, राजपाल कश्यप, उदयवीर सिंह, मनोज यादव काका, आईपी सिंह, अनुराग भदौरिया, अतुल सक्सेना और अभिषेक वाजपेयी समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है. अब सुभासपा नेता के इस बयान से एक बार फिर सपा और सुभासपा के बीच जुबानी जंग तेज हो सकती है. 


बता दें कि सपा में संगठन विस्तार की अटकलें कई दिनों से चल रही है. मंगलवार को संगठन विस्तार में चर्चा के लिए अखिलेश यादव चाचा शिवपाल सिंह यादव के घर पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार दोनों के दिग्गज नेताओं के बीच कई नेताओं के नामों पर चर्चा हुई है. संभावना जताई जा रही है कि शिवपाल यादव को भी संगठन विस्तार के बाद पार्टी में महासचिव का पद मिल सकता है.